छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार के तत्वावधान में श्री गुहा निषाद राज, माता वीरांगना बिलासा देवी , क्रान्तिकारी स्व इन्दरू केवट, सुप्रसिद्ध पडवानी गायक पद्मश्री स्व. पूनाराम निषाद एवं समाज के सभी शहीदों के स्मृति और सम्मान मे प्रथम राज्य स्तरीय ऑनलाईन छात्रवृत्ति समान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 14 मार्च 2021 दिन रविवार को किया जा रहा है । इस परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र निषाद भवनों को रखा गया है । डौण्डी तहसील के लिए परीक्षा केन्द्र निषाद भवन दल्ली राजहरा मे है। यह परीक्षा पूरी तरह नि:शुल्क है । इस परीक्षा मे प्रदेश के निषाद समाज के कक्षा 9 वी से कक्षा 12 वीं मे पढ रहे बच्चे शामिल होगे । इस आनलाईन परीक्षा मे कुल 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें 45 प्रश्न अध्ययपन कक्षाओ के मुख्य तीन विषयों से होंगे ।10 प्रश्न समान्य ज्ञान एवं 5 प्रश्न समाज से सम्बन्धित शामिल किया गया है ।
परीक्षा 14 मार्च 2021 समय दोपहर 12•00 बजे से दोपहर 1•30 बजे तक होगा । परीक्षा हेतु पंजीयन के लिए अंतिम तिथी 7 मार्च 2021 है।
परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डौण्डी तहसील से कक्षा 9 वी से कक्षा 12 वीं तक अध्ययनरत निषाद समाज के विद्यार्थी मोबाईल नंबर 9425562882 मे सम्पर्क कर सकते हैं