गौरैय्या गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
404

अर्जुन्दा – कुछ समय पहले आदर्श स्कुल अर्जुन्दा के सब्जी मार्केट मे मोबाईल चोरी एंव पाकेट मारी की चोरी की घटना हुई थी। जिसकी पता तलास हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद, के मार्गदर्शन में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रआर. 1476 विकास सिंह एंव स्पेशल टीम प्रआर. 1636 भुनेश्वर मरकाम एंव आरक्षक 823 राहुल मनहरे के साथ चोरी गये मोबाईल के

This image has an empty alt attribute; its file name is mahavir.jpg

आईएमईआई नम्बर सीडीआर लोकेशन के आधार ग्राम भीमपुरी निवासी सत्यम वर्मा, से चोरी गये मोबाईल के संबंध में पुछताछ किया गया जो गाजमर्रा निवासी किशन वर्मा, थाना डोगरगढ़ से 7,000 रू में खरीदना बताने पर उसके निवास स्थान पर जाकर चोरी किये विभिन्न प्रकार के मोबाईल नम्बर, कीपैड मोबाईल का आईएमईआई नम्बर

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

911651950427748, वीवो का मोबाईल का आईएमईआई 866247044874816, 866247044874808, ओप्पो मोबाईल का आईएमईआई 869663048973056, 869663048973049 रेडमी मोबाईल का आईएमईआई 868145049657277, 868145049657285 कुल 04 नग मोबाईल को अपने घर से निकाल कर पेश किया गया एंव अन्य सहयोगी बिरझापुर निवासी थाना धमधा से विभिन्न प्रकार के चोरी गये मोबाईल वीवो मोबाईल का आईएमआई नम्बर 866532041695813, 866532041695805,

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

वीवो मोबाईल का आईएमआई नम्बर 861218049363597, 861218049363589 वीवो मोबाईल का आईएमआई नम्बर 8665572033945579, 8665572033945579 एमआई कंपनी का मोबाईल लाक हालत में, एमआई कंपनी का मोबाईल जिसका आईएमआई नम्बर 863309047684031, 863309047684049 कुल 05नग तथा मोसा. हीरो कंपनी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है एंव विधि से संघर्षरत बालक को सत्यम वर्मा

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

पिता केजाराम उम्र 17 वर्ष साकिन भीमपुरी थाना छुईखदान जिला राजनादगांव को उसके भाई शिवम वर्मा के सुपुर्दनामा में दिया गया। गौरैय्या गेंग के दो आरोपी किशन लाल गोड़ पिता स्व. नवघड़िया 22 वर्ष साकिन ग्राम गांजमर्रा पोस्ट भोथली थाना डोगरगढ़ जिला राजनादगांव, गोपी पिता अनिल गोड़ उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम बिरझापुर पोस्ट धमधा थाना धमधा जिला दुर्ग को दिनांक 19.10.2020 को विधिवत गिर. कर रिमांड पर जेल भेजा गया। जिसमें थाना प्रभारी अर्जुन्दा के निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रआर. 1476 विकास सिह एंव स्पेशल टीम के प्रआर.1636 भुनेश्वर मरकाम, एंव आरक्षक 823 राहुल मनहरे का इस कार्यवाही में सभी का भुमिका सराहनीय रही।