बड़ी खबर – अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह गिरफ्तार, उड़िसा से लाई जा रही गांजा की खेप बरामद

0
623

दुर्ग पुलिस की नशा के विरूद्ध कार्यवाही 29 किलो गांजा बरामद » दो थानों की पुलिस ने मिलकर तस्कर गिरोह का किया भांडाफोड़

दुर्ग पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे जिले की पुलिस सक्रिय होकर कार्यवाही कर रही है। इस अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर भापुसे को विशेष सूचना नशीले पदार्थ के संबंध में प्राप्त हुई।

This image has an empty alt attribute; its file name is mahavir.jpg

इसके परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित झा एव नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चन्द्राकर ने कुम्हारी थाना प्रभारी श्री आशीष यादव एवं पुरानी भिलाई थाना प्रभारी श्री विनय सिंह को सक्रिय किया गया। दोनो थानों की पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दोरान सूचना प्राप्त हुई कि वाहन बोलेरो पीकप सीजी 04 एलडी 8675 में राजनांदगांव से रायपुर की ओर गांजे की खेप जा रही है। वाहन रोककर चेक करने पर बोलेरो पीकप के बोनट के अंदर छिपाकर रखे गये 25.07 किलो गांजा को विशेष पैकेट में इस प्रकार छिपाकर रखा था कि गांजा सुरक्षित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

और किसी को शक भी ना हो। आरोपी वाहन चालक (01) गोविंद उड़िया पता कैम्प 02 टाटा लाईन थाना छावनी जिला दुर्ग (02) ईशु विश्वकर्मा निवासी दुर्गापारा सुपेला से पूछताछ पर गांजे को उड़िसा से लाना एवं विभिन्न आरोपिगणों को बेचना तथा बाकी बचे माल को भी बेचने हेतु रायपुर ले जाना बताये। उपरोक्त आरोपी की सूचना पर ही कुम्हारी पुलिस के द्वारा आरोपी (01) प्रदीप कुमार सोनकर पिता दुखीराम सोनकर उम्र 26 साल सा. रिसाली (02) ईशु पिता ई अप्पा राव उम्र 30 साल सा. कैम्प 01 वृंदानगर आंध्रा स्कुल के पास थाना छावनी जिला दुर्ग से 3.3 किलो गांजे एवं मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

वाहन चालक गोविन्द उड़िया ने यह भी बताया कि इनसे (01) महेश दास मानिपुरी रामनगर का वाहन क्रमांक सीजी 04 एम.एस. 3023 एवं (02) शिवा बघेल सरस्वती नगर रायपुर वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.बी. 4286 को गांजा बेचे है जो कि भिलाई से रायपुर की ओर आ रहे है। सूचना पर पुरानी भिलाई पुलिस को सतर्क किया गया जिन्होने उपरोक्त आरोपियों को पकड़ कर कार्यवाही किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

उक्त कार्यवाही में सउनि अजय सिंह, सउनि जी आर साहू, आरक्षक अखिलेश मिश्रा, धर्मराज सिंह, अरविंद मिश्रा, रिंकू सोनी, सत्येंद्र मढरिया, राजकुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, शत्रुघन महतो, अमर सिंह, दिलीप हरदे, लव पांडेय, बंटी सिंह की उल्लेखनिय भूमिका रही।