भामसं ने मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप राजहरा खदान समूह में कार्यरत श्रमिकों को टिफिन डिब्बा प्रदान करने का निवेदन किया

0
223

आज भारतीय मजदूर संघ जिला बालोद के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने मुख्य महाप्रबंधक खदान को ज्ञापन सौंपकर राजहरा खदान समूह में कार्यरत सुरक्षा गार्ड और छुटे हुए अन्य ठेका श्रमिकों को टिफिन डिब्बा प्रदान करने का निवेदन किया है।

जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि राजहरा खदान समूह में कार्यरत सुरक्षा गार्डो को टिफिन डिब्बा नहीं दिया गया है। जबकि सुरक्षा गार्डो ने भी कोविड के समय कोविड सेन्टर
में पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्युटी किये थे। और सभी सुरक्षा गार्डो ने भी कोविड के समय पूरी ड्युटी किये थे।और आज खदान के ठेका श्रमिक और टाउनशिप के अन्य ठेका श्रमिकों को

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

टिफिन डिब्बा वितरण किया गया है और सुरक्षा गार्डो को इससे वंचित कर दिया गया है। जिससे सुरक्षा गार्डो में काफी निराशा व्याप्त है। सुरक्षा गार्डो का कार्य नियमित प्रवृत्ति का है और इनके ठेके में 29 गार्डो को राजहरा माइंस के लिए अलग से लिया गया है। इसलिए प्रबंधन द्वारा इन्हे भी टिफिन डिब्बा प्रदान कर इनका उत्साह वर्धन करना चाहिए।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

साथ ही राजहरा अस्पताल में कार्यरत एम्बुलेन्स ड्राइव्हर और अटेण्डेन्ट को भी टिफिन डिब्बा नहीं दिया गया है। जबकि इनका भी कार्य नियमित प्रवृत्ति का है और मार्च माह के मास्टररोल में इनका भी नाम इंगित है। उसके बाद भी ईनको टिफीन डब्बा न देना काफी खेदजनक है।
अतः संघ आपसे निवेदन करता है कि इन सुरक्षागार्डो ,एम्बुलेन्स ड्राइव्हर अटेण्डेन्ट और पुरे राजहरा खदान समूह में जितने भी ठेका श्रमिक टिफीन डब्बा पाने से वंचित रह गए हैं।उनको भी प्रबंधन द्वारा टिफिन डिब्बा प्रदान किया जाये। जिससे ये ठेका श्रमिक भी खदान
व टाउनशिप में कार्यरत बाकी ठेका श्रमिकों की तरह उत्साह पूर्वक आगे कार्य करते रहें।