लालबहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने प्रयागराज में ली कायस्थ समाज की बैठक

0
87

प्रयागराज उत्तर विधानसभा क्षेत्र 262 से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अनुग्रह नारायण सिंह को जिताने की अपील की

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री जी के पौत्र एवं प्रियंका गांधी जी के सलाहकार समिति के सदस्य विभाकर शास्त्री जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) एवं प्रयागराज उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अल्लापुर में कायस्थ समाज की बैठक लेकर कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अनुग्रह नारायण सिंह को विजय बनाने की अपील की |

इस अवसर पर ” जय जवान जय किसान ” का नारा देने वाले सादगी की प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पौत्र विभाकर शास्त्री जी ने संबोधित करते हुए कहा कहा की सीमा पर तैनात जवान कभी भी जाती धर्म में भेद नहीं करता है और ना ही खेत में अपने खून-पसीने से अनाज पैदा करने वाला किसान ही जाती धर्म का भेद करता है पर आज उत्तर प्रदेश की तानाशाह और जाती धर्म में बांटने वाली सरकार जवानों और किसानों को भी जात पात और धर्म में बांटने का काम कर रही है हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने खून-पसीने से इस देश के सामाजिक और धार्मिक सौहार्द को सींचा है पर भाजपा की अलगाववादी नीतियों के चलते हमारे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर का काम किया जा रहा है प्रयागराज ने हमेशा ही देश के राजनीति को दशा और दिशा प्रदान की है और इन चुनावों में भी वह इस अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रण ले चुकी है |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव एवं प्रयागराज उत्तर विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने कहा की हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने जो विरोध की अलख जगाने का काम किया है उसकी परिणति अब आने वाले 27 फरवरी को मतदान के दिन कांग्रेस के बटन को दबाकर सफल बनाना है छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की योजनाओं की आज पूरे देश में धूम है और आज प्रधानमंत्री जी को भी छत्तीसगढ़ के गोधन न्याय योजना को अपनाने पर मजबूर कर दिया है छत्तीसगढ़ में आज किसान मजदूर और युवा सभी खुश हैं और उत्तर प्रदेश में आगामी 10 मार्च को सरकार बनाने के बाद इन योजनाओं को यहां भी लागू किया जाएगा हमने अपने वचन पत्र में उन सभी योजनाओं को शामिल किया है जिससे की किसानों मजदूरों युवाओं और बेरोजगारों को शामिल कर उनके उन्नति के अवसर मिलेंगे |

इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री जी के पौत्र विभाकर शास्त्री जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ प्रयागराज उत्तरी के कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान, पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष पांडेय, कृपाशंकर मिश्रा ,रामु दादा,अजय श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, अविनाशवर्मा,ज,अतुलश्रीवास्तव ,शिवसेवक सिंह शशांक त्रिपाठी , बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, छत्तीसगढ़ राज्य इटंक के महासचिव विजय सिंह उपस्थित रहे |