युवा उपसरपंच युवराज नेताम ने लगातार 10 वी बार रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने दिया संदेश।

0
347

डौंडी :- मानव जीवन मे किसी को रक्तदान कर जीवन बचाना महादान कहा जाता है। लेकिन कोई व्यक्ति निर्धारित अंतराल में निरंतर दसवीं बार रक्तदान करते आ रहा हो वह मानवता का मिशाल कहलाता है। ऐसा ही कार्य किया है डौंडी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लिमऊडीह के युवा उपसरपंच युवराज नेताम ने जो कल ग्राम के ही 50 वर्षीय महिला चंदा बाई को ब्लड कमी के चलते कमजोरी होने पर डौंडी अस्पताल में निःसंकोच दसवीं बार रक्तदान किया। उनके इस पुनीत कार्य के बारे में जब चैनल इंडिया ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि सन 2015 -16 में ब ग्रेजुएशन करने दौरान उनके शिक्षक द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पर जोर दिया गया जिससे प्रेरित होकर उन्होंने कांकेर में करीब 250 युवाओं की फौज तैयार कर “गणराज रक्तदान समूह “बनाकर हर प्रकार के ग्रुप रक्त जरूरतमंदों को दिया गया। कालेज शिक्षा पूर्ण कर जब वे वापस अपने गृहग्राम लिमऊडीह पहुँचे तब यहां भी उन्होंने इस कार्य सेवा को जारी रखते हुए नए सिरे से रक्तदान समूह बालोद जिला के नाम से मोबाईल ग्रुप बनाया है जिसमे 66 मेंबर जुड़े हुए है। जो जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने तत्पर रहते है। यही नही इस ग्रुप के युवराज व राजेश साहू बालोद जिला के अलावा धमतरी,कांकेर, रायपुर, कोंडागांव,

चारामा आदि जगह के रक्तदान मोबाईल ग्रुप से जुड़े रहकर एक दूसरे के संपर्क में रहते है ताकि जरूरत पड़ने पर उपरोक्त स्थल पहुँच रक्तदान कर सके। उनका कहना है कई लोग ब्लड डोनेट करने में डर महसूस करते है जबकि ब्लड डोनेड करने से किसी प्रकार की कोई हानि नही होता बल्कि पश्चात शरीर स्वस्थ और मन को सकून मिलता है उनका खून किसी के जीवन में काम आया। युवराज नेताम ने कहा कि इस पुनीत कार्य मे हर युवा व युवतियों को बढ़चढ़ हिस्सा लेना चाहिए ताकि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाकर पुण्य कार्य किया जा सके।