दिनांक 22.02.2022 को एस.डी.एम. प्रेमलता चंदेल, मनोज तिर्की नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा, नेहाध्रुव तहसीलदार, विनय देवांगन नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी डौण्डी अनिल ठाकुर ग्राम सरपंच कोमेश कोर्राम व समस्त ग्रामवासी सुरडोंगर एवं पीड़ित गणेश राम बघेल के परिवार के उपस्थिति में ग्राम सुरडोंगर में मीटिंग लिया गया। जिसमें गणेशराम बघेल के परिवार को उनके परिवार दशरूराम के माध्यम से जमीन दिलाने व मकान दिलाने के संबंध में दोनों पक्ष के बीच आपसी समन्वय बनाते हुए पीड़ित गणेशराम के परिवार को जमीन दिलाने के लिये समस्त ग्रामवासी को सहयोग देने के संबंध में आपसी सहमती बनाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामवासी पीड़ित के साथ मीटिंग रखकर आपस में गांव स्तर पर जमीन दिलाने की बात हुई है, जिससे भविष्य में गांव में किसी प्रकार का शांति भंग न हो जिससे शासन प्रशासन की उपस्थिति में पीड़ित गणेशराम के परिवार को सर्व सुविधा दिलाने का सार्थक प्रयास किया गया एवं पीड़ित गणेशराम को पुनः अतिक्रमण नही करने की समझाईश दी गई |

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
