दल्लीराजहरा आज सुबह ईश्वर लाला टेकाम अपने घर से सुबह 05 बजे नगर पालिका मे सफाई के कार्य के लिए निकला रास्ते मे भालू ने बरसाटोला के पास हमला किया भालू ने ईश्वर टेकाम के हाथ मे वार किया तब ईश्वर ने अपने बचाव के लिए लकड़ी से भगाने का प्रयास किया उसके बाद भी भालू के द्वारा ईश्वर पर हमला किया जिससे जख्मी हो के जमीन पर गिर गया आसपास के लोग उसे देख कर नजदीक हॉस्पिटल उपचार के लिए शहीद हॉस्पिटल ले के आये उसकी जानकरी मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा (गाँधी )को मिला तो तुरत हॉस्पिटल पहुंच पर डा से मुलाकत किया और बेहतर से बेहतर इलाज करने को कहा और ईश्वर टेकाम का हाल चाल जाना है ।