किसानो की मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने जिले की 50 सेवा सहकारी समितियों में किया धरना प्रदर्शन

0
164

किसानो की मांग को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बालोद। भाजपा किसान मोर्चा, प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल के आह्वान पर, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णा कांत पवार प्रदेश मंत्री पवन साहू के निर्देशानुसार, एवम् भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तोमन साहू व समस्त मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में सोमवार को जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा बालोद जिले के सभी मंडल के 50 सुसायटियों केंद्रों मे एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें गुरुर मंडल के अंतर्गत सोसाइटी के धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा बजरंगी यादव पूर्व विधायक पिंकी ध्रुव शाह प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा युधिष्ठिर चंद्राकर की उपस्थिति में यह धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ उल्लेखनीय है कि वर्मी कंपोष्ट के बाध्यता को समाप्त करने और किसानो को खरीब फसल के लियें खाद की आपूर्ति सभी सुसायटी मे भंडारण की मांग को नेकर धरना प्रदर्शन किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मे घोषित 2 वर्ष का बकाया बोनस राशि को भुकतान कर, एवं गन्ना किसानों का जिले मे संचालित दो शक्कर कारखाना है, उसमे किसानो का राशि भुकतान नही हुआ है राशि का तत्काल भुकतान किया जाय, और के खाते मे शीघ्र भुगतान किए जाने, रबी फसल मे असमय जो बारिश और ओला वृष्टि हुई है, उसमे हुई फसल की क्षति उसे राहत पहुँचाने प्रधानमंत्री फसल योजना के माध्यम से किसानों को मुआवजा राशि प्रदान किया जाय, प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही मे जारी राजीव गांधी न्याय योजना के अंतिम किश्त की राशि मे 30 से 50 प्रतिशत तक की कटौती करते हुए करीब 470 करोड के राशि कीसानो को कम जारी की गई है, ईसे अंतर की राशि को तत्काल किसानों को जारी किए जाने, प्रदेश सरकार राज्य मे सरकार बनने से पहले किसानों का दाना-दाना धान खरीदने का वादा किया गया था, चूंकि छत्तीसगढ़ मे रवि की फसल भी पर्याप्त मात्रा मे होती है,

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

अतः पूरे प्रदेश मे कीसानों की रवि के फसल की खरीदी 2500 रुपियें प्रति क्विंटल मे तत्काल प्रारंभ किए जाने, राज्य सरकार द्वारा सरकार बनने से पहले अपने घोषणा पत्र मे पूर्व सरकार के लंबित 2 वर्षो के धान बोनस देने का वादा किया था, किंतु सरकार को आज साढ़े 3 साल से अधिक हो गयें है, बकाया बोनस की राशि तत्काल किसानों को जारी किए जाने की मांग की गई है। इन सभी विषय को लेकर के भाजपा किसानों मोर्चा द्वारा, पूरे जिले मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी बजरंगी यादव ने राज्य सरकार की किसान विरोधी नीति को उजागर करते हुए कहा की काग्रेस सरकार हमेशा से किसान विरोधी नीति में काम करते आ रही है 2018 में सत्ता हासिल करने से आज तक ऐसा कोई निर्णय नही लिया है जो किसान हित में हो नही किसानो का क़र्ज़ा माफ़ हुआ है नही बिजली का बील हाफ़ हुआ है और आज ये स्थिती है कि किसान अपने माँग के लिए सड़क की लड़ाई लड़ रहा है इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की ये भूपेश सरकार केंद्र में बैठी सोनिया गांधी को खुश करने के लिए छत्तीसगढ़ के भोले भाले जनता के साथ छलावा कर रही है आज किसान परेशान है किसान की सुध लेने वाला कोई नही है

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png

जहाँ आज जिले के प्रत्येक सोसाइटी में खाद का भंडारण सरकार को सुनिस्चित कर लेना चाहिए आज वो विफल नज़र आ रही है आज किसानो को खाद के परमिट कटवाने के लिए वर्मी कम्पोस्ट खाद के नाम से लूटा जा रहा है साथ ही किसानो का राजीव गांधी न्याय योजना का अंतिम किस्त पूर्व 2021-22 के धान ख़रीदी का जारी किया गया उसमें 30 से 40 प्रतिशत राशि की कटौती की गई है आज जिले में ऐसे दो हज़ार से ऊपर प्रकरण है जिन्हें आज पर्यंत स्थाई पम्प हेतु विधुतीकरण नही किया गया जबकि किसानो का डिमांड एक वर्ष से पूर्व सरकार द्वारा पटवा लिया गया है ऐसे में देखे तो यह सरकार किसान विरोधी नज़र आ रही है जिसका विरोध भाजपा किसान मोर्चा संगठन के नेतृत्व में लगातार करते रहेगी

This image has an empty alt attribute; its file name is bhool-bhulaiya-1024x1024.jpg

और किसानो की आवाज़ बनके सड़क की लड़ाई लड़ेगी इस धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक पिंकी ध्रुव जी प्रीतम साहू जी जिलाध्यक्ष यह पवार प्रदेश मंत्री पवन साहू जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा डोमन साहू मंडल अध्यक्ष कौशल साहू ईशा प्रकाश साहू दुर्गा नंदन साहू यादराम साहू जगदीश देशमुख भी संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार पर किसान विरोधी रवैया को लेकर कड़ा प्रहार किया इस अवसर पर सभी जिला प्रमुख पदाधिकारी एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनोहर सिन्हा हेमंत साहू कोषाध्यक्ष रोमन सोनकर उपाध्यक्ष लीला राम सोंनबेर युवा मोर्चा अध्यक्ष आदित्य पिपरे मंत्री टुकेश्वर पांडे पहलाद साहू अश्वन वारले संतोष गंगबेर गणेश साव दिलीप कुल्हारे तेजराम साहू भुवन साहू चित्रसेन साहू प्रेम कलिहारी जागेश्वर साहू भूपेंद्र सिन्हा लीलाराम डरसेना मितेंद्र साहू एवं सभी भाजपा के कार्यकर्ता, एवं किसानो के माध्यम से यह धरना कार्यक्रम सफल पूर्वक संपन्न किया गया…