रायपुर से एक घटना सामने आया जो गुढ़ियारी इलाके में खमतराई के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दिया तथा उसे आत्महत्या का रूप देने लाश को रेलवे ट्रैक पर डालने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा हैं की रविवार सुबह आठ बजे रामनगर रेलवे पटरी पर एक अज्ञात युवक की क्षत विक्षत हालत में लाश को देखकर लोगों ने इसकी सूचना गुढ़ियारी पुलिस को दी थी। मृतक की शिनाख्त खमतराई थानाक्षेत्र के डबरापारा निवासी विकेश शेंद्रे उम्र (22) वर्ष हैं जो मृतक के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शनिवार रात में मृतक विकेश के साथ गुढ़ियारी इलाके के आदतन तीन चोरों को देखा गया था । इसके आधार पर पुलिस ने सबसे पहले एक नाबालिग को उसके घर से उठाया । उसकी निशानदेही पर दौलत निर्मलकर उम्र (19) वर्ष को पकड़ा गया । पूछताछ में दोनों ने एक और साथी गोल्डन उर्फ हनी उम्र (18) वर्ष के साथ मिलकर पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के दौरान विषेक शेंद्रे की चाकू से गोदकर हत्या की थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने रामनगर रेलवे ट्रैक पर रात में ही डाल दिया था।बाद में ट्रेन गुजरने से उसका शव कई टुकड़ों में कट गया।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

