- श्रीमती नेताम को विभा ने दी सामाजिक स्थिति की जानकारी
डौंडीलोहारा छत्तीसगढ़ प्रदेश किराड़ समाज के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भोपाल नगर निगम की पूर्व मेयर तथा मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने प्रदेश किराड़ समाज के अध्यक्ष जयेश ठाकुर के साथ राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर ऊर्जा विकास निगम के चीफ इंजीनियर भुवनेश पटेल, इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय के डीन एमपी ठाकुर सहित पदाधिकारी अन्य उपस्थित थे। पूर्व मेयर विभा पटेल ने राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम को किराड़ समाज की सामाजिक स्थिति, संस्कृति और परंपराओं के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किराड़ समाज की आबादी की जानकारी दी तथा आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ में रहने वाले किराड़ समाज के लोगो को मूलभूत सुविधाएं तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी लाभ प्राप्त हो, इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने समाज के लोगों के हितों की रक्षा करने की बात भी कही। इस अवसर पर विभा पटेल ने समाज के लोगों से मुलाकात कर प्रदेश की सामाजिक गतिविधियों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की, प्रदेश किराड़ समाज की आवश्यकताओं को जाना तथा समाधान की दिशा में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान समाज के प्रमुख लोगों में एमपी ठाकुर व केके ठाकुर रायपुर, सुशील महादुले भिलाई, श्याम सिंह ठाकुर दुर्ग, राजेश ठाकुर राजनांदगांव, रामनारायण ठाकुर डौंडी लोहारा, अरविंद झाड़े, सतीश झाड़े, मुरलीधर सूर्यवंशी, कृष्णकुमार गडेकर व प्रभुदास ठाकुर भिलाई, विजय ठाकुर दल्ली राजहरा, संतोष ठाकुर भिलाई, मितेश बद्रोंटे बलौदाबाजार, दिनेश चौहान रायपुर, मनोहर सूर्यवंशी भिलाई, हरिराम नरवरे भिलाई, विजयेंद्र रोंगरे व सुनील सूर्यवंशी दुर्ग, राजकुमार झापटे भिलाई, जयेश ठाकुर डौंडी लोहारा, लखन लाल सूर्यवंशी, एसएस राजपूत व मनोज ठाकुर भिलाई, कृपाल सिंह बालोद, ओंकार पटेल छिंदवाड़ा, महेंद्र किरार राजनांदगांव, ईश्वरसिंह ठाकुर बालोद, निखिल लोहारे व महेश सूर्यवंशी भिलाई, पंकज चौरिया व मुकेश सूर्यवंशी रायपुर, प्रवीण ठाकुर बालोद, रितेश बद्रोंटे रायपुर, ईश्वर सिंह बालोद सहित अन्य उपस्थित थे।