कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने दल्लीराजहरा के बीएसपी अस्पताल मे तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा रवाना किया | सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि लंबे समय से लंबित एम्बुलेंस की मांग आज सबके प्रयासों से पूर्ण हुआ है इसी तरह ही जल्द ही बीएसपी अस्पताल की सभी समस्याओं को दूर कर इसे सर्वसुविधायुक्त अस्पताल बनाया जाएगा । बनाने के लिए डीएमएफ फण्ड से भी राशि स्वीकृत कराने का प्रयास किया जायेगा एवं बीएसपी अस्पताल प्रबंधन से यह भी कहा कि जो भी सुविधाएँ आवश्यक हो मुझे अवगत कराएँ उन्हें पूरा करने का प्रयास करूँगा और बीएसपी अस्पताल को समुचित व्य्व्यस्था के साथ ख्याति प्रदान करेंगे | बीएसपी अस्पताल में ठेके में कार्यरत ड्राइवर संघ से मुलाकात कर पहले से कार्य कर रहे ड्राईवरों को प्राथमिकता देने की मांग की |

युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के बड़ी संख्या में उपस्थित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मुलाकात की इसके पश्चात बीएसपी अस्पताल के वेक्सीन सेंटर पहुंच कर टीकाकरण कराने आए हुए लोगों से मुलाकात की एवं व्यवस्था सुधारने टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के लिए बैठने एवं पानी की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किए | गोंडवाना समाज द्वारा गोंडवाना भवन का मरम्मत कार्य किए जाने हेतु सांसद महोदय को ज्ञापन सौंपा इसके साथ ही बौद्ध समाज के पदाधिकारीगण ने भी सांसद को अपना मांग पत्र दीया ट्रेड यूनियन के सदस्यों द्वारा भी वेतन विसंगतियों को लेकर सांसद महोदय से चर्चा की इस पर सांसद महोदय द्वारा पूरी जानकारी लिखित रूप में प्रदान करने की बात कही

बीएसपी माइंस अस्पताल में उद्घाटन के दौरान में विशेष रूप से परदेशी राम वर्मा सीजीएम राजहरा माइंस, नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के.सी पवार, जिला महामंत्री प्रमोद जैन, जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोड़े, चिखला कसा के सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे एवं सभी ट्रेड यूनियनों के सदस्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ ,युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या उपस्थित रहे।


