ब्रेकिंग – नक्सलियों के अंधाधुंध फायरिंग से पुलिस आरक्षक की मौत एवं एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

0
608

पखांजूर – नक्सलियों के अंधाधुंध फायरिंग से पुलिस आरक्षक की मौत एवं एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है | घटना परतापुर थाना क्षेत्र के गांव सलिया पारा का है जहाँ शनिवार का दिन बाजार का दिन रहता है और आज के ही दिन मुर्गा लड़ाई चलता है जिसमे हजारों की संख्या में लोग मुर्गा लड़ाई देखने पहुचते हैं | मुर्गा लड़ाई में पुलिस आरक्षक सुकालू राम दुग्गा जैसे ही वहां पहुंचे, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आरक्षक पर अंधाधुंध गोली चलाई जिसमें आरक्षक के सिर पर गोली लग कर कान से निकल गया एव मोके पर ही आरक्षक ने दम तोड़ दिया है और गोली की आवाज से मुर्गा बाजार में लोगों के भीड़ में अफरातफरी मच गई और तभी अचानक एक ग्रामीण मुरहा राम टांडिया के हाथ में गोली लगी जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उस ग्रामीण के पुत्र एव अन्य लोगों ने उसे तुरंत पखांजूर सिविल अस्पताल में लाया जहाँ उनका प्रथमिक उपचार कर बाहर रेफर कर दिया गया है एव मृत आरक्षक के शरीर को पखांजूर के मरचुरी में रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक सुकालू राम दुग्गा नक्सली संगठन में सक्रिय था एव सन 2007 में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था,सुकालू राम दुग्गा सन 2013 में सहायक आरक्षक बना एव सन 2016 में आरक्षक पद पर पदोन्नति हुआ था | आज करका घाट कैम्प में पदस्त आरक्षक सुकालू राम दुग्गा कैम्प में बिना जानकारी दिए सुबह से गायब था एव सलिया पारा बाजार मुर्गा लड़ाई में घात लगाकर बैठे लगभग 5 नक्सलियों ने सुकालू राम दुग्गा को देख कर गोली मार कर हत्या कर दिया इस घटना में एक ग्रामीण के हाथ में भी गोली लगी है घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों जंगल में भाग गए हैं, पुलिस एव बीएसएफ के जबान क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png