चित्रकोट के स्थानीय ग्रामीणों ने बस्तर सांसद से मिलकर आर्थिक नुकसान के बारे में अवगत कराया

0
157

चित्रकोट के स्थानीय ग्रामीणों ने बस्तर सांसद दीपक बैज जी से मिलकर पर्यटन स्थलों के बंद होने से पर्यटन स्थलों में काम करने वाले व स्थानीय दुकानदारों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, इन समस्याओं से अवगत कराते हुए बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी पर्यटन स्थलों को खोलने की मांग की ।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

जिस पर माननीय बस्तर सांसद दीपक बैज जी ने तत्काल फोन के माध्यम से बस्तर कलेक्टर से बात कर सभी पर्यटन स्थलों को खोलने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।

कलेक्टर बस्तर के द्वारा शीघ्र ही पर्यटन स्थलों को खोले जाने का भरोसा दिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

इस दौरान युवा कांग्रेस लोहण्डीगुड़ा अध्यक्ष भवर मौर्य ,लच्छिन मौर्य, मुन्ना नेरकर ,छोटू बघेल ,मनोज नेरकर, सुजीत बर्मन ,बबलू यादव व अन्य चित्रकोट के स्थानीय ग्रामीण उपस्तिथ थे |