संसदीय सचिव एवं विधायक के गृह ग्राम में वेतन रोकने से शिक्षाकर्मी परेशान

0
850



बालोद: नगरीय निकाय के समस्त शिक्षाकर्मियों का वेतन समय पर नही ंमिलने से नाराज शिक्षाकर्मियों ने समय पर वेतन दिये जाने की मांग को लेकर संविलियन अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने मंत्री टीएस सिंह देव को ज्ञापन सौपा गया ।
नगर पंचायत अर्जून्दा क्षेेत्र केे संसदीय संसदीय सचिव एवं विधायक के गृह ग्राम  के नगरीय निकाय के शिक्षाकर्मियों का नवम्बर में संविलियन हो जायेगा, लेकिन अभी भी वेतन के लिऐ संघर्ष करना पड़ रहा है। बालोद जिला के ही लगभग सभी ब्लॉक में वेतन प्राप्त हो चुका है, लेकिन गुंडरदेही ब्लॉक के अर्जुन्दा नगर पंचायत के शिक्षाकर्मियों को अभी तक जुलाई माह का वेतन प्राप्त नही हुआ है। जुलाई माह में सभी जिले के सभी ब्लॉक से वेतन आंबटन के जानकारी लेकर संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे एवं जिला संयोजक लोकेश बंदे ने पंचायत विभाग के मंत्री टीएस सिंहदेव,संचालक एस प्रकाश, आरएमएसए एवं एसएसए के संचालक जितेन्द्र शुक्ला और नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक सौमिलरंजन चैबे आदि को ज्ञापन सौपकर समस्या से अवगत कराते हुए आंबटन का मांग किया गया था। ताकि राखी त्योहार के पहले सभी शिक्षाकर्मियों को वेतन मिल सके उच्चअधिकारियों ने इस समस्या को संज्ञान में लिये और सभी मदो से 28, 29 जून को ही आंबटन जारी कर दिया गया है। बालोद जिला के सभी ब्लॉकों में समस्त शिक्षाकर्मियों को समय पर वेतन मिल चुका है। लेकिन अर्जुन्दा नगर पंचायत के शिक्षाकर्मियों को ना राखी में, ना जन्मस्टमी में और आगे आने वाले तीज त्योहार पर मिलना असंभव लग रहा है। नगर पंचायत के उदासीनता के कारण वेतन प्राप्त नही हुआ है। ऐसे भी शिक्षाकर्मियों को समय पे ना समयमान मिला है ना पुनरीक्षित मानदेय मिला जिससे भारी आर्थिक परेशानियों का सामना पहले से की किया जा रहा है, लाॅक डाउन के कारण केवल वेतन से ही परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है। लेकिन वह भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। बालोद जिला संयोजक संविलियन अधिकार मंच ने मांग किया है जल्द से जल्द शिक्षाकर्मियों को वेतन दिया जाए। साथ ही साथ प्रत्येक माह 5 तारीख तक वेतन खाते में पहूंचया जाए।