तीन-तीन पंचायतों की जवाबदारी,क्यों बना हुआ सीईओ की मेहरबानी, हाईप्रोफाइल नेता से गलबहियां के कारण जनता में नाराजगी

0
443

बस्तर जिले के जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के कलचा ग्राम पंचायत के सचिव को तीन-तीन पंचायतों का प्रभार मिला हुआ है जिसको लेकर जनपद सीईओ के सोशल मीडिया में मोर्चा खोल दिया गया है। इस मामले में कहना है कि पंचायत में पानी के लिए त्राही-त्राही मची हुई है और वह नदारद है। कुछ लोगों का कहना है कि जनपद पंचायत स्तर के हाईप्रोफाइल नेता के साथ गलबहियां करने के कारण सीईओ भी कुछ कहने से बच रहें हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि तत्कालीन भाजपा शासन काल में भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता से नजदीकियों के कारण उसकी तूती बोलती थी और अब कांग्रेस शासन काल में उसके रौब दिखाने का सिलसिला जारी है। भाजपा नेता ऋषभ कुमार लिखते हैं कि आनलाईन शराब तो मिल रहा है किंतु जनता पानी के लिए तरस रहा है। एक युजर लिखते हैं कि बस्तर में ज्यादा पढ़ा-लिखा इसीलिए तिहरे प्रभार पर है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg