नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा निकाय के विभिन्न वार्डों में मच्छरों से बचाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से मच्छरों से बचाव हेतु दवाई छिड़कने का अभियान चलाया जा रहा है ऐसे सभी क्षेत्र नाली एवं जहां पानी जमा हो रहा है वहां सफाई विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि दवाइयों का छिड़काव सतत रूप से करें जिससे पानी में डेंगू मच्छर पनप ना सके मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू ने जागरूक करते हुए अपील की है कि अगर 4 से 7 दिनों तक बुखार ,आंखों और सिर में दर्द, जी मचलना पेट में दर्द, त्वचा लाल रेशेज और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर अपना इलाज कराये ऐसी स्थिति में लापरवाही ना बरतें अपने अपने आसपास के क्षेत्रों में पानी ना जमा होने दें घर के कूलर में पानी खाली कर उन्हें साफ रखें ।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार दल्ली राजहरा के विभिन्न वार्डों में डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए किया...