कांग्रेस शासन में आपसी भरोसे की कमी प्रदेश की जनता को कर्ज में डूबोया: धूर्वे
दल्लीराजहरा/डौण्डी,24 अगस्त । सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा की बिजली खाद सूखा पर किसान मानसून के समय पर वर्ष समय पर पर्याप्त नहीं होने से खरीफ की फसल धान के लिए पानी को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे हैं वही कांग्रेस में ढ़ाई ढ़ाई साल के सी एम को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस के नेता कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का सी एम पर लगे हुए हैं। सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे ने कहा की ढ़ाई साल में ही प्रदेश सरकार जनता का विश्वास और भरोसा खो दिया है प्रदेश सरकार अपने को किसानों छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिए सौभाग्य की बात करते हैं ठीक इसके विपरीत प्रदेश की कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता छत्तीसगढ़ की सेवा करना नहीं इस सरकार की प्राथमिकता मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचना और कुर्सी
बचाना है। ध्रुवे ने आगे कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार आम जनता किसानों युवा बेरोजगार मजदूर वर्ग से झूठे वादे कर सत्ता तो प्राप्त कर लिया जब इसे पूरा करने की बारी आई तो नये नये पैतरे का इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है इनके झूठे वादों से प्रदेश के किसान श्रमिक बेरोजगार सहित सभी वर्ग अपने को ठगा महसूस कर रहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास के लिए भाजपा ने 15 सालों में जितना कर्ज लिया था उससे भी ज्यादा कर्ज ढ़ाई साल में कांग्रेस की सरकार ने लेकर छत्तीसगढ़ की जनता को कर्ज में डूबो दिया है इसी के साथ उन्होने यह भी कहा की कांग्रेसी नेताओं व मंत्रियों में आपसी भरोसे की कड़ी टूटे साफ दिखाई दे रही है किसी भी कार्य का जब सत्ता का एक मंत्री फीता काटने के बाद दूसरा मंत्री फिर उसी कार्य का फीता काट कर उस कार्य का लोकार्पण करता है तो उस मंत्री का मजाक उड़ाना नही तो और क्या है जिसे जनता भी समझ रही है की 15 सालों के बाद कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में आकर सिर्फ अपनी स्वार्थ की राजनीति कर कुर्सी बचाने में लगी है जिसका आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता जवाब अवश्य देगी।