गरीब जनता अतिक्रमण करे तो घर तोड़ते अधिकारी,कांग्रेस के लोगो के साथ भरतमिलाप करते अधिकारी – दीपक आरदे (आप जिला अध्यक्ष बालोद)
वाह वाह क्या बात है दोषी और अधिकारी साथ है- कामता प्रसाद भंडारी (आप जिला सचिव बालोद)
प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर जी ने बताया की मामला जगदलपुर स्वामी विवेकानंद स्कूल के मैदान का है जिस पर स्कूल के मैदान की जगह को कोंग्रेस भवन का पार्किंग बना दिया गया है स्थानीय निवासियों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया गया।
स्थानीय निवासियों के माध्यम से यह बात आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर को बताई गई और दस्तावेजों को दिखाया गया मामले के संज्ञान में आते ही तरुणा ने इसका विरोध किया और व इस भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम के दिन जब वह सुबह अपने निवास से इसका विरोध करने के लिए जब वह वँहा पहुची तो उन्हें पुलिस बल पर गिरफ्तार कर तीन घंटे थाने पर बैठा कर रखा गया जो बेहद निंदनीय है ।
साथ ही घनश्याम जी ने कहा की जनता ने इस सरकार को जन कल्याण के काम की बेहतरी के लिए चुना है लेकिन यह सरकार अपने पार्टी के भवन निर्माण में व्यस्त है व उनके द्वारा किये गए लोक लुभावन वादे को जनता देख रही है कि वे कब इस दिशा पे आगे कार्य करेंगे आश्चर्य है कि जनता के कार्य को छोड़ यह सरकार अपने आलीशान भवन निर्माण में जुटी है जनता की समस्याओं से इनका कोई लेना देना नही है।
आम आदमी पार्टी बालोद जिला अध्यक्ष दीपक आरदे जी ने कहा की गरीबों के पास रहने को घर नही,अगर अपने लिए एक झोपड़ी बना ले तो वह अतिक्रमण है बोल कर अधिकारी कार्यवाही करते है,तो फिर कांग्रेस के अवैध कब्जे पर कार्यवाही क्यों नही की जा रही है,क्या अधिकारी डरते है या ईमानदारी और न्यायिक काम करना भूल गए है,क्या यह अधिकारी जनता की सेवा करने बैठे है या नेताओ की चमचा गिरी करने समझ नही आ रहा,उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यह कहावत सच होते सामने आई इस घटना को देखते हुए।
सरकार कांग्रेस की है इसका मतलब यह नहीं की सरकारी जमीन भी कांग्रेशियो की है,यह ना भूले कांग्रेसी यह जमीन सरकारी है किसी की जागीर नहीं है।
आम आदमी पार्टी बालोद जिला सचिव कामता प्रसाद जी ने बताया की कांग्रेस और अधिकारियों के भरत मिलाप से जनता को जो समस्या आ रही है ,उसके लिए 25 अगस्त को आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ आंदोलन करेगी,यह आंदोलन न्याय के लिए है,अब देखते है अधिकारी और नेताओ की सांठ गांठ है या अधिकारी ईमानदारी से जांच पड़ताल कर अवैध कब्जे को हटाते है।