छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन- राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी- राजनांदगांव के आदेश क्रमांक/ 6054/स्था./2019-20,राजनांदगांव दिनांक 19-08-2019 को जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी व समस्त प्राचार्य गण हायर सेकंडरी/हाई स्कूल के नाम जिला शिक्षाधिकारी- राजनांदगांव के हस्ताक्षर युक्त आदेश जारी हुआ था,जिसमे 04 सूत्रीय मांगों को पूरा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए संबंधित छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव व जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय-राजनांदगांव को अवगत कराने की बात कही गई थी।
फेडरेशन जिला-राजनांदगांव के प्रतिनिधि मंडल ने प्रेस को बताया कि 13 माह बीत जाने के बाद भी राजनांदगांव जिले के समस्त 09 विकासखंड शिक्षाधिकारियों व प्राचार्यों द्वारा किसी भी प्रकार से आज पर्यंत तक उस आदेश पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है,जो कि घोर लापरवाही को दर्शाता है,इस कारण से जिले के समस्त शिक्षक एल.बी.संवर्ग/शिक्षाकर्मी पंचायत संवर्गों में काफी रोष व्याप्त है,अगर 10 दिनों के अंदर मांगों को पूरा नही किया जाता है तो राजनांदगांव जिले के समस्त 09 विकासखंड शिक्षाधिकारी कायार्लय के सामने आंदोलन किया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
जिला शिक्षाधिकारी-राजनांदगांव को स्मरण पत्र सौंपकर बातचीत करने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष शंकर साहू, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ-मंजू देवांगन, जिला सचिव-रामलाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष राजनांदगांव-रोशन साहू,ब्लॉक अध्यक्ष मोहला-सुनील शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया-कीरत कुमार गणवीर,जिला प्रवक्ता-मिलन साहू, जिला महामंत्री-राजकुमार ठाकुर,उत्तम ठाकुर,जिला महासचिव-मोहन कोमरे,जिला कार्यकारिणी सदस्य-पुनीत बढ़ेंद्र, दिनेश कुमार उसेंडी,जिला कोर कमेटी सदस्य विनोद कुमार यदु ओमप्रकाश यादव,दिलीप कुमार गोरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव ने दी है।