भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बनी रोड 5 माह भी नहीं टिक पाई

0
95
  • 200 मीटर लंबी सीसी रोड निर्माण के नाम पर किया गया भ्रष्टाचार

बकावंड जनपद पंचायत बकावंड की ग्राम पंचायत तारापुर में विधायक निधि की रकम ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सीसी सड़क 5 माह में ही उखड़ गई है। भ्रष्टाचार की बुनियाद पर लाखों रु. की लागत से बनवाई गई यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। गिट्टी पत्थर बाहर निकल आए हैं। इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इसका एक ही कारण है सीसी सड़क में गुणवत्ताहीन और घटिया सामग्री का इस्तेमाल।पांच माह पहले क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की विधायक निधि से स्वीकृत छह लाख रुपयों से इस दो सौ मीटर लंबी इस सीसी रोड का निर्माण ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच, पंचायत सचिव द्वारा जनपद पंचायत बकावंड के इंजीनियर की देखरेख में कराया गया था। इसके निर्माण में जमकर अनियमितता बरती गई, सीमेंट कम और रेत का ज्यादा इस्तेमाल किया गया। सरपंच, सचिव और इंजीनियर ने स्वीकृत राशि का ज्यादातर हिस्सा अपनी जेबों में भर लिया। इसका खामियाजा अब ग्रामीणों को भोगना पड़ रहा है। बारिश हुई नहीं है और सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। सड़क के नाम पर गड्ढे और बाहर निकल आई गिट्टियां एवं पत्थर ही शेष रह गए हैं। इस सड़क पर राहगीरों को चलने मैं काफी तकलीफें झेलनी पड़ रही हैं। दोपहिया और चारपहिया वाहन इस सड़क पर चल ही नहीं पाते। वहीं इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सीसी सड़क पर चलने में लिए परेशानी हो रही है। सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी या मुरुम तक नहीं डाली गई है। इसके चलते बारिश के समय में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने विधायक लखेश्वर बघेल और जनपद पंचायत बकावंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सड़क निर्माण की जांच और सरपंच, सचिव एवं इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।