रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि नहीं थम रहा अवैध खनन

0
70

अंतागढ़, शिवसेना नेता रामनारायण उसेंडी, राजकुमार कुमरा, राजेंद्र यादव, रमेश गोटा एवं अन्य शिवसेना नेताओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एक और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन रोकने, रेत माफिया की कमर तोड़ने की बात करते हैं ।दूसरी ओर प्रदेश में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि उसके द्वारा खुलेआम सत्ता के संरक्षण में अवैध रेत के कार्य को रोकने हेतु ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान के साथ चाकूबाजी की जा रही है। पत्रकारों पर हमले किए जा रहे हैं। समाजसेवियों से मारपीट की जा रही है। नेताओं को धमकियां दी जा रही है। सत्ता के संरक्षण में रेत माफिया नदियों से प्रतिबंध के बाद भी बड़ी बड़ी मशीन के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है ।जिसमें उस क्षेत्र के पुलिस, प्रशासन स्थानीय विधायक का रेत माफिया के कार्यों से कमीशन बंधा होता है। जिसके कारण रेत माफिया को ना पुलिस कुछ बोलती है, ना ही प्रशासन और ना ही क्षेत्रीय विधायक। आखिर अवैध रेत उत्खनन। रेत माफिया द्वारा नदियों में लगी भी बड़ी-बड़ी मशीनों की शिकायत करने जनता जाए तो किसके पास जाए।

दूसरी ओर रेत माफिया चोरी की रेत को रेत उपभोक्ता को सोना के दाम पर बेचकर रेत उपभोक्ताओं का खुलेआम शोषण कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में रेत उपभोक्ताओं का शोषण रोकने एवं अवैध रेत उत्खनन, नदियों में बिना अनुमति के लगी बड़ी-बड़ी मशीनों को हटाने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा स्थानीय पुलिस, प्रशासन, अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर आंदोलन किया जा रहा है। किंतु रेत माफिया के हाथों अपने जमीर बेच चुके अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है ।उल्टे शिवसेना कार्यकर्ताओं को धमकी दिया जा रहा है। शिव सैनिकों को डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है। शिवसेना इसका विरोध करती है एवं सरकार से मांग करती है कि क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध खनन रोका जाए। बिना अनुमति के नदियों में लगे बड़े-बड़े मशीनों को हटाया जाए। एवं रेत उपभोक्ताओं को उचित दर पर रेत उपलब्ध कराया जाए। अन्यथा शिवसेना आम जनता को साथ लेकर जन आंदोलन प्रारंभ करेगी।