किरंदुल परियोजना अस्पताल में नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

0
118

इंटक के 30 सूत्रीय मांग पत्र की प्रमुख मांग आज पूरी हुई, परियोजना द्वारा अन्य मांगों पर भी त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा करते हैं :- ए.के. सिंह

किरंदुल – नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक सुमित देव के5 फरवरी को किरंदुल आगमन पर मेटल माइंन वर्कर्स यूनियन (इंटक) के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्व में परियोजना के कर्मचारियों एवं नगर परिवार के हितों के लिए 30 बिंदुओं का मांग पत्र श्रम संघ द्वारा सीएमडी को सौंपा गया था। जिसमें से नवजात शिशु गहन चिकित्सा की अत्यावश्यक सेवा का शुभारंभ परियोजना चिकित्सालय किरंदुल में 27 फरवरी को किया गया। इसके अतिरिक्त नगर में सर्व सुविधा युक्त रेस्टोरेंट्स एवं स्थानीय सड़कों की मरम्मत आदि मांगों को त्वरित रूप से स्वीकृति प्रदान करते हुए। अतिशीघ्र पूर्ण करने पर मेटल माइन वर्कर्स यूनियन शाखा किरंदुल द्वारा सीएमडी सुमित देव को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।ल यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप सचिव ए.के. सिंह ने एनएमडीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मचारियों एवं नगर परिवार के हित में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन द्वारा सदैव ही अपनी मांगों को मुखर होकर रखा जाएगा। तथा इनकी इन प्रमुख मांगों की तरह ही अन्य मांगों पर भी त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा हमारी श्रम संघ रखती है।