सुकमा के किस्टाराम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, शव बरामद

0
36
  • हथियार, विस्फोटक व भारी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद
    जगदलपुर बस्तर संभाग के सुकमा जिले में 24 फरवरी को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। घटना स्थल से हथियार, विस्फोटक समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है।
    24 फरवरी को सुकमा जिले के थाना किस्टाराम क्षेत्र अंतर्गत बुर्केलंका व आसपास के जंगल पहाड़ी में कोंटा एरिया कमेटी एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं कोबरा 207 बटालियन की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली थी। ऑपरेशन के दौरान पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की गहन सर्चिंग करने पर एक वर्दीधारी नक्सली के शव के साथ 12 बोर का हथियार, गन पाउडर, डेटोनेटर, पिट्टू बैग, 12 वाट बैटरी, नक्सली बैनर एवं भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई। मृत नक्सली के शव की शिनाख्त कट्टम भीमा पिता राजेश नीवसी बुर्कलंका के रूप में हुई है। वह दक्षिण बस्तर डिवीजन अंतर्गत बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया कमांड इन चीफ के पद पर था। सुकमा जिले के किस्टाराम थाना के ग्राम बुर्कलंका निवासी कट्टम भीमा पर छत्तीसगढ़ शासन ने एक लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा है। सुकमा जिले में माओवादियों के खिलाफ आपरेशन सूर्योदय चलाया जा रहा है। इसके तहत माओवादियों के सफाया किया जा रहा है। सुरक्षा बलों के अभियान से माओवादी बैकफुट पर हैं और बौखला गए हैं। वे अब निर्दोष ग्रामीणों की पुलिस मुखबिर बताकर उनकी हत्या कर रहे हैं।