नगर पालिका की पीआईसी का गठन

0
1172

नगर पालिका की पीआईसी का गठन हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) के सदस्यों की घोषणा कर दी है।

सभापति बनाए गए पार्षदों में से पांच पहली बार पार्षद बने हैं। दो पहले भी पार्षद रह चुके हैं। काउंसिल में सात विभागों की समीक्षा होगी। पीआईसी यानी प्रेसीडेंट इन काउंसिल अध्यक्ष द्वारा गठित की जाती है। इसमें निर्वाचित पार्षदाें को शामिल किया जाता है। सचिव सीएमओ होते हैं।

नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 धारा 70 के अंतर्गत कार्य का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियों एवं कर्तव्य नियम 1998 में निहित प्रावधानों के तहत प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन कर पार्षदों को जिम्मेदारी सौपा गया l

प्रेसिडेंट इन काउंसिल के अध्यक्ष तोरण साहू एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सचिव होंगे l

7 प्रेसिडेंट काउंसिल सदस्यों के नाम –

1. संजीव सिंह- आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग

2. सुरेश जयसवाल- जल कार्य विभाग

3. श्रीमती अरुणा रामटेके -स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग

4. विशाल मोटवानी- राजस्व तथा बाजार विभाग

5. भूपेंद्र कुमार श्रीवास- खाद्य, नागरिक आपूर्ति,पुनर्वास तथा नियोजन विभाग

6. श्रीमती शिवांगी ध्रुव- शिक्षा महिला तथा बाल कल्याण विभाग

7. मनोज दुबे- विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग

आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग प्रभारी का नाम संजीव सिंह सदस्यों का नाम 1 श्री मेवालाल पटेल, 2 बिरेन्द्र कुमार साहू, 3 श्री तरूण साहू, 4 श्रीमती मोनिका, 5 श्री प्रदीप बाघ,

02 जल कार्य विभाग प्रभारी का नाम- सुरेश जायसवाल सदस्यो का नाम1 श्रीमती रेखा बाई सहारे 2 श्रीमती पुनम सोरी 3  बिरेन्द्र कुमार,4 सूरज विभार 5 निर्मल पटेल,

03 स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग प्रभारी का नाम – अरूणा रामटेके,1 बिरेन्द्र कुमार साहू,2 श्रीमती सुमरीत उर्वशा,3 श्रीमती मोनिका,4 श्रीमती-प्राची,5 प्रमोद कुमार,

04 राजस्व तथा बाजार विभाग प्रभारी का नाम  विशाल मोटवानी,1 श्रीमती पुनम सोरी,2 श्रीमती टी. ज्योति,3  रोशन पटेल, 4सूरज दिभार,5 प्रमोद कुमार

05 खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुर्नवासप्रभारी सदस्य तथा नियोजन विभाग सदस्य, भूपेन्द्र कुमार श्रीवास1 श्रीमती मालती निषाद2 श्री प्रमोद कुमार 3 श्रीमती अनिता बाई 4 श्रीमती टी. ज्योति5 श्री प्रदीप बाध

शिक्षा महिला तथा बाल कल्याण विभाग प्रभारी श्रीमती शिवांगी ध्रुवश्रीमती रेखा बाई सहारे

2 श्रीमती पुराई बाई3 श्रीमती कालिन्दी तिवारी4 श्रीमती मालती निषाद

7 विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग सदस्य श्री बिरेन्द्र कुमार साहू मनोज दुबे1  निर्मल पटेल2  मोईनुददीन मोहम्मद 3 श्री तरूण साहू 4 श्रीमती सुमरीत उर्वशा5 श्री पर्वेन्द्र कुमार कोडप्पा