हर घर जाकर मोदी और साय सरकार की योजनाओं की जानकारी दें कार्यकर्ता : वर्मा

0
27
  •  कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

दल्ली राजहरा खनिज नगरी दल्ली राजहरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में खेल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार संबंधी रणनीति पर चर्चा की और उनसे कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में चुनाव प्रचार की गति को तेज कर पूरी ऊर्जा से जुट जाने का आह्वान किया।

मंत्री टंकराम वर्मा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए कि लोगों को हमारी जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनसे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट होकर कमल का बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध करें।

 

इस अवसर पर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोजराज नाग, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, विधानसभा प्रभारी राजेश ताम्रकार, विधानसभा संयोजक राजेश दसोड़े, अनिता कुमेटी, सुदेश सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक, मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, महामंत्री महेंद्र सिंह, मदन माईती, रमेश गुर्जर, सुरेश जयसवाल, किरण सिन्हा, धर्मेंद्र गाड़ियाेग, संतोष देवांगन, बॉबी छतवाल, राजेश कांबले, रामेश्वर साहू, दिलीप सिंगरोल, अंजू साहू, लीलावती, उषा साहू, संजू सिंह, सुरेंद्र बेहरा, शंकर साहू, सुमीत जैन, भूपेंद्र श्रीवास, दादू गुप्ता, रमणी बाघ, मंजीत कौर, कुमारी रावटे, प्रमिला पारकर, ममता नेताम, पुरोबी वर्मा, नंदा पसीने, श्याम जायसवाल, हरीश बाग एवं पार्टी के जेष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक पश्चात श्री वर्मा रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल हुए। उसके बाद मंडल के कोषाध्यक्ष रमेश जैन के पिताजी का स्वर्गवास हो जाने पर उनके घर जाकर परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट की। वही मंडल मंत्री रम्भा कोसमा के पति मोहन कोसमा का भी स्वर्गवास हो गया है। उनके घर जाकर परिवार जनों से मिले, उन्हें ढांढस बंधाया और कहा भारतीय जनता पार्टी हमेशा परिवार जनों के साथ खड़ी है।