पेट्रोल डीजल की बेतहासा मूल्य वृद्धि को लेकर भड़के कांग्रेस जन,केंद्र के मोदी सरकार की जन विरोधी नीति को लेकर किया धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौपा गया ज्ञापन।

0
1150

डौंडी :- राज्य एवं देश मे पेट्रोल डीजल पर लगातार बढ़ती जा रही महंगाई को लेकर डौंडी ब्लाक कांग्रेस जनों द्वारा केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसते हुए नगर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत डौंडी के उपाध्यक्ष पुनीत सेन ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर बेतहासा मूल्य की वृद्धि किया जा रहा है, उससे प्रत्येक वर्ग काफी परेशान हो रहे है, खासकर किसान वर्गों में खासा प्रभाव पड़ता जा रहा है। केंद्र सरकार की यह नीति जनभावनाओं के विरुद्ध होता जा रहा। ब्लाक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम ने कहा कि केंद्र शासन द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई से सभी वर्ग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है जिसका विरोध कांग्रेस जनों द्वारा किया जा रहा। वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल सुथार द्वारा देश के प्रधानमंत्री पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब विपक्षी लोग जरा सी मूल्य वृद्धि पर ढोल पीटते आने लगे अब उनकी

सरकार में जरा से लेकर अत्यधिक मूल्य वृद्धि होता जा रहा तो वे शांत क्यों बैठ गए है। विधायक प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने दो टूक कहा कि कांग्रेस देश व राज्य में जनसमर्थन की भावनाओं के साथ चलती है यह पार्टी सभी वर्गों की हित का पूरा ख्याल रखती है। केंद्र सरकार द्वारा जिस तरह आम लोगों के मध्य पेट्रोल डीजल में कमर तोड़ महंगाई बढ़ाई जा रही उससे सभी वर्ग को कथनी और करनी का अंतर पता चल रहा है। कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता नितिन ठाकुर का कहना था कि देश मे चलने वाली ट्रेन मे 50 % डीजल ईंधन खपत होता रहा है, तथा अब आधे से भी कम ट्रेन चलने बावजूद डीजल पेट्रोल में जरूरत से ज्यादा अतिरिक्त मूल्य वृद्धि किया जाना प्रत्येक वर्ग हतप्रद हो गए है, जिसका कांग्रेस पार्टी पूर्ण विरोध करता है। इस बाबत देश के राष्ट्रपति के नाम स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा डौंडी नायाब तहसीलदार नितिन ठाकुर को धरना प्रदर्शन स्थल दुर्गा चौक में ही ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौपते वक्त पुनीत सेन , ममता जैन, प्रशांत जोनकडे, चम्पालाल सागर, शब्बीर खान, भोजराम साहू, अश्वनी जायसवाल, यश कुमार, पुष्पा कोर्राम, जेलसिंह रावटे,हेमबती कुलदीप, कैलाश राजपूत, शोएब खान, रविकांत देशमुख, दीपक राजाभोज सहित अन्य कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान अप्रिय स्तिथि से निपटने डौंडी टीआई के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैद रही।