रायपुर – कोरोना संक्रमण के चलते बसों का परिचालन भी बंद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को अपर परिवहन आयुक्त और बस ऑपरेटर संघ के बीच चर्चा हुई इसमें फैसला लिया गया कि रविवार से प्रमुख रूटों पर 20 से 30 फीसदी बसें चलाई जाएंगी। बस ऑपरेटरों ने सरकार से लॉकडाउन अवधि के टैक्स में छूट मांगी थी परिवहन विभाग के अफसरों के अनुसार छत्तीसगढ़ में छोटी-बड़ी करीब 17 हजार बसें पंजीकृत है। राज्य के भीतर और अन्य राज्यों में मिलाकर करीब 15 हजार बसें प्रतिदिन चलती हैं। अनलॉक-1 के दौरान ही केंद्र और राज्य सरकार ने यात्री बसें चलाने की मंजूरी दे दी लेकिन कुछ मांगों को लेकर आपरेटर बस चलाने को तैयार नहीं थे। राज्य के बस संचालकों की परिवहन आयुक्त से कई बार चर्चा हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला उसके बाद मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या से अवगत कराया गया उन्होंने बस संचालकों की मांगे मानते हुए लॉकडाउन अवधि के टैक्स से छूट के साथ ही जो बसे नहीं चलेगी उनका भी टैक्स नहीं लिया जायेगा |