सोनपुर मे शिक्षा का अलख जगाने वाले सेवानिवृत शिक्षक “रंजीत धनेलिया” का पूर्व शिक्षामंत्री “केदार कश्यप” ने किया सम्मान

0
135

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

नारायणपुर जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र सोनपुर में शिक्षा की अलख जगाने वाले प्राथमिक शाला सोनपुर में 37 वर्षो से पदस्थ शिक्षक रंजीत धनेलिया के सेवानिवृत होने पर पूर्व शिक्षामंत्री केदार कश्यप ने उनका साल श्रीफल भेट कर सम्मान किया।इस दौरान केदार कश्यप ने कहा की जिन विपरीत परिस्थितियो मे आपने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया वो सराहनीय है। बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक कर उन्हें पढ़-लिखकर अच्छा इंसान बनाने का ज्ञान देने के साथ ही खेल व संगीत के क्षेत्र मे भी आपने लगातार मेहनत की जिसका परिणाम है की यंहा के पढ़ने वाले बच्चे आज शासकीय सेवा सहित अन्य क्षेत्र मे भी अपनी सेवायें दे रहे है। वही धनेलिया सर ने भी अपने अनुभव को साझा करते हुये कहा की सोनपुर में पदस्थापना हुई तब मेरे सामने कई चुनौतिया थी उसके बावजूद मैने गांव वालो के सहयोग से शैक्षणिक गतिविधियों को निरंतर जारी रखने के लिए एक शिक्षक के नाते कार्य किया और आज 37 साल की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुआ आगे भी मै निरंतर शिक्षा के साथ साथ खेल व संगीत को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान देता रहूंगा ।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,जिलापंचायत सदस्य प्रताप मंडावी,मंगडू नूरेटी,संदीप झा,संतोष नूरेटी,सुरेश वड्ड़े सहित ग्रामिणजन मौजूद थे।