आरएनसी क्रिकेट क्लब राम नगर चौक वार्ड नंबर 2 दल्लीराजहरा के युवाओं के द्वारा स्थानी क्रिकेट मैदान में एंट्री मैच का आज पांचवा दिन चार मैच हुए। प्रथम मैच इंडियन आयल दल्ली राजहरा एवं डौंडी के बीच हुआ । जिसमे डौंडी की टीम ने प्रथम बैटिंग करते हुए विश्राम के एक 40 रन के बदौलत 6 विकेट खोकर 60 रन बनाए, जिसे इंडियन आयल के टीम के द्वारा बिना विकेट खोए 64 रन बनाकर इस मैच में अपनी जीत दर्ज की। दूसरा मैच आरसीए इलेवन एवं
कोंडे कच्चे दफाई के बीच हुआ जिसमें आरसीए इलेवन विजय रहे तीसरा मैच एससीसी एवम चिपरा के बीच हुआ, जिसमें चिपरा के मनीष ने 26 रन के बनाएं चिपरा ने एस सीसी इलेवन को जीत के लिए 78 रन की लक्ष्य दिया। जिसे यस सी सी इलेवन ने बड़ी मुश्किल से 75 ही रन ही बना पाए इस तरह इस मैच में चिपरा ने अपनी जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया ।आज का निर्णायक और आज तक का सर्वश्रेष्ठ मैच हाथीगोर्रा के टीम और रेलवे के बीच हुआ हाथीगोर्रा केटीम ने प्रथम बैटिंग करते हुए 89 रन बनाएं हाथीगोर्रा की ओर से दिनेश ने 30 रन बनाए रेलवे के धुआंधार बल्लेबाजों के द्वारा उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था
कि इस मैच को रेलवे ने बड़ी आसानी से जीत लेगा रेलवे की टीम से रविंद्र ने जबरदस्त खेलते हुए अपने टीम के लिए 32 रन का योगदान दिए लेकिन हाथीगोर्रा के टीम के बीच बेहतर तालमेल और सटीक गेंदबाजी की अंतिम 2 ओवर की गेंद बाजी इस टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ टीम में अंतिम 2ओवर में 23 रन की जरूरत थी जहां शिव ने अपने दूसरे ओवर में 8 रन दिए इस तरह अंतिम छह बॉल में 15 रन की आवश्यकता थी जिसमें हाथी गोर्रा की टीम की ओर से कप्तान ने पप्पू के ऊपर विश्वास जताया पप्पू ने अपने पहले ही गेंद में
रविंद्रको( 32 रन )आउट कर जीत के लिए नींव रखी रेलवे की टीम ने अंतिम ओवर में 2 विकेट खोकर 2 रन ही बना पाई इस तरह आज का निर्णायक और सर्वश्रेष्ठमैच में हाथी गोर्रा की टीम ने जीत लिया बेहतर खेल के लिए हाथीगोर्रा के दिनेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया हरफनमौला खिलाड़ी दिनेश ने 30 रन देकर 1 विकेट भी लिए आज के एम्पायर के लिए गणेश जयसवाल ,अजय यादव, जॉन अमित तिवारी का सहयोग रहा ।