क्रीड़ा एवं मनोरंजन परिषद कार्मिक विभाग लौह अयस्क खदान समूह द्वारा ग्रीष्मकालीन निः शुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ स्थानीय पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक श्री आर बी गहरवाल,विषेश अतिथि महाप्रबंधक मायाराम ठाकुर,सी श्रीकांत,अरुण कुमार,सहायक महाप्रबंधक कार्मिक एमके रेड्डी, नगर प्रशासक मंगेश सेलकर व अन्य थे।
22 मई से 14 जून तक होने वाले खेल प्रशिक्षण शिविर में 12 खेलो में 180 बालक व बालिकाओ ने अपना पंजियन करवाया है। सभी खेलो को प्रातः 7 से 9:30 तक अपने अपने स्थानों में प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह नगरी अनेको प्रतिभागियों खिलाड़ियों की है,प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा इससे भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। सभी अतिथियों ने खेलो के कोच को खेलो की सामग्री वितरण की।
संचालन कर रहे लेबर आफिसर रतीश मिश्रा ने बताया कि यह निः शुल्क ग्रीष्म कालीन शिविर बी एस पी द्वारा 52 वर्षो से की जा रही है,कोरोना काल के 2 वर्ष में आयोजन नही किया गया था।
इस शिविर में इस वर्ष तीरंदाजी और शतरंज को भी शामिल किया गया है।
शिविर में एथलेटिक्स, बैडमिंटन,क्रिकेट,फुटबाल, टेबल टेनिस, व्हालीबाल,वेट लिफ्टिंग,जुडो कराते, बाक्सिंग,पावर लिफ्टिंग, तीरंदाजी व शतरंज खेल शामिल है।