बोनस राशि किसानों को कोरोना संकट काल में दिया जाय:- सोनसाय कश्यप

0
451

जगदलपुर:- छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे)जिला बस्तर अध्यक्ष सोनसाय कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना काल मे किसानों को बोनस राशि दिया जाना चाहिए इसमें कोई देरी नही होना चाहिए ।कोरोना काल के संकट में किसानों कई तरह से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को दिया गया था। लेकिन कोरोना संकट काल में किसानों को हितैसी बताने वाली राज्य सरकार अब किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं।राज्य सरकार तत्काल संज्ञान में लिया जाय कि किसानों को खाद – बीज लैम्पस के माध्यम से अभी से दिया जाना चाहिए क्योंकि किसानों को

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

कोरोना संकट में दोहरा मार हो रहा है ।वर्तमान कि राज्य सरकार ने गंगाजल को हाथों में कसम खाकर कहा था कि 2500 सौ सर्मथन मूल्य पर खरीदने का वादा किया था। लेकिन किसानों को 2500 सौ रुपये सपना दिखाया गया है 2500 सौ रुपये के जगह 1868 रुपये दिया गया है इस तरह किसानों को अपना मेहनत का फल नही मिल पा रहा है । इस कारण राज्य सरकार किसानों को तत्काल बोनस राशि कोरोना संकट काल मे दिया जाय।वर्तमान स्थिति 80% आबादी खेती किसानी पर निर्भर रहते हैं ।इस समय खेतों में जुताई होने वाले है , लैम्पस बंद होने के कारण परेशान हो रहे हैं इस कारण किसानों को राहत देने का कार्य राज्य सरकार किसानों के लिए करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg