गांव-गांव में अब बाहरियों के प्रवेश पर प्रतिबंध, जागरूकता अभियान चलाकर कोविड़ से लड़ रहे ग्रामीण

0
163

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोविड़ 19 की विभीषिका से पूरा देश पीड़ित हैं और इसके कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश का भी बूरा हाल है। कोरोनावायरस भी बस्तर जिले में कहर बरपा रहा है जिसके कारण सुधापाल,जीराखाल,आमाबाल व बिंता में मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो शहरी क्षेत्रों में भी कई लोगों ने जान गंवाई ।इन सबके बीच गांव-गांव में भी कोरोनावायरस को रोकने स्वप्रेरित होकर छोटे-छोटे कंटेंटमेन जोन बनाया जा रहा है जिसके तहत् बस्तर जनपद के टीकरालोहंगा सहित दर्जनों गांवों में ऐसे ही कंटेंटमेन जोन बनाया गया है जिसमें बाहर से आने वाले से गहन पूछताछ किया जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा तय किए गए कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार गांव-गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी व शिक्षकों द्वारा सर्वे तक कोरोना जांच प्रारंभ कर दिया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg