राजहरा बाबा मंदिर के पास नर्सरी में फांसी लगाकर आत्महत्या

0
2367

दल्लीराजहरा आज दोपहर राजहरा बाबा नर्सरी के पास एक आदमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूत्रों से  जानकारी के अनुसार बेटी के द्वारा दूसरे जाति में शादी करने से क्षुब्ध होकर घर से निकला था जो सागोन के पेड़ में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है 11से 2.30 बजे की घटना बताया जा रहा है। मृतक का नाम धनराज निषाद उम्र 55 वर्ष वार्ड नंबर 2 पंडर दल्ली में रहता है। मृतक के तीन बच्चे हैं।