दल्लीराजहरा में जुआरियों की महफ़िल फिर से सजने लगी, पेशेवर जुआरी हुए सक्रीय

0
971

दल्लीराजहरा-  दल्लीराजहरा में जुआरियों की महफ़िल फिर से सजने लगी है और इन दिनों नगर के कुछ हिस्सों में पेशेवर जुआड़ी सक्रिय नजर आ रहे हैं। जुए की फड़ लगना शुरू हो गये है, कुछ पुराने फड़बाज जगह जगह महफिल सजाने लग गए हैं मजे की बात तो यह है कि राजहरा के जुआड़ी अब पिकनिक मनाने के नाम पर नगर के आसपास के गांव में दिन में ही जुए की फड़ चला रहे हैं। पता चला है कि दल्ली राजहराकुसुमकसा मार्ग पर स्थित ग्राम पथराटोला में राजहरा के जुआड़ियों को मंडराते हुए देखा गया है। भरोसेमंद सूत्र बता रहे हैं कि इस गांव के अलावा आसपास के गांव में आजकल जुआड़ी लोग दिन में ही जुआ खेलने पहुंच रहे हैं। फड़ की व्यवस्था करने में नगर के ही एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है जिसे दल्लीराजहरा में जुआं खिलवाने के लिए मना कर दिया गया है, इसलिए वह आसपास के गांव में यह अनैतिक कार्य जोर शोर से चला रहा है।

बस स्टैंड क्षेत्र में कई दिनों से जुए की फड़ लग रही है जिसको संचालित करने वाला एक पुराना फड़ बाज है। शायद स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है पर निचले स्तर के पुलिस कर्मियों को इसकी पूरी जानकारी है। लेकिन आर्थिक लाभ की लालच में यह लोग कुछ नहीं कर रहे हैं। इसी प्रकार पुराना बाजार क्षेत्र के एक हिस्से में जुआं खेलने – खिलाने की खबर आ रही है इसके बारे में पता चला है कि इसमें एक पार्षद की संलग्नता है। यह सब लोग पुलिस की नजर से कैसे बचे हुए यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी पिछले हफ्ते दल्लीराजहरा- डौंड़ी लोहारा मार्ग पर स्थित बकली टोला गांव में दल्लीराजहरा के लगभग 25-30 जुआड़ी पिकनिक मनाने के नाम पर जुए की महफ़िल सजाए हुए थे पर ग्रामीणों को पता चलने पर तता उनके विरोध करने पर इन जआरियों को वहां से भागना पड़ा।  

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png