बस्तर पुलिस की सक्रियता से 02 चोर मोटर सायकल चोरी करते रंगे हाथ पकडे गये

0
117

🔅 02 अन्तर्राज्जीय मोटर सायकल चोर पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।

🔅 बालाजी वार्ड में मोटर सायकल चोरी करते हुए पकडे गये आरोपी।

🔅 संजय बाजार रात्रि गश्त पाइंट के जवानों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

🔅 दोनो आरोपी कोरापुट उडीसा राज्य के निवासी।

🔅 जप्ती-02 मोटर सायकल (पल्सर सीजी 17 केआर 3630 एवं केटीएम मोटर सायकल सोल्ड) एवं 02 नग मोबाईल।

🔅 जप्तशुदा सम्पत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 3.00 लाख रूपये।

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जगदलपुर शहर अन्तर्गत 02 अन्तर्राज्यीय मोटर सायकल चोर को बस्तर पुलिस के मुस्तैदी से चोरी करते रंगे हाथ पकडने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

प्रार्थी ने किया बस्तर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त

बस्तर जिले में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में रात्रि गश्त व्यवस्था को नये सिरे से समीक्षा कर प्रभावी गश्त व्यवस्था की डयुटी लगाया गया है। एक दिन पूर्व 02 चोरो के द्वारा रात्रि में बालाजी वार्ड में मोटर सायकिलों की चोरी किया जा रहा था जिस दौरान रात्रि गश्त फिक्स पाइंट डयुटी पर तैनात प्रधान आरक्षक अश्वनी धु्रव, आरक्षक भूपेन्द्र नेताम एवं हरिश कोर्राम जिनकी डयुटी संजय बाजार क्षेत्र में लगायी गई थी। जिन्हे चोरी का संदेह होने पर सुझबुझ एवं साहस का परिचय देते हुए बालाजी वार्ड की घेराबंदी कर 02 संदिग्ध चोरो को मोटर सायकल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम (1) वरूण कुलदीप एवं (2) टी.भास्कर दोनो निवासी कोरापूट उडीसा राज्य का होना बताये जिनके पास से 02 मोटर सायकल (पल्सर सीजी 17 केआर 3630 एवं केटीएम मोटर सायकल सोल्ड) को बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में दोनो मोटर सायकल के वाहन स्वामी सुमित झाडी व विकास सेमियल के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में मोटर सायकल चोरी का पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में दोनो आरोपियेां के कब्जे से मोटर सायकल पल्सर सीजी 17 केआर 3630 एवं केटीएम बाईक सोल्ड एवं 02 नग मोबाईल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनो आरोपियों को चोरी के मामलों में गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्त शुदा 02 नग मोटर सायकल की अनुमानित कीमत 3.00 लाख रूपये आंकी गई है।

🔅 महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक – एमन साहू
उप निरी. – होरीलाल नाविक, रनेश सेठिया,
सउनि. – नीलाम्बर नाग, नरहरि वैष्णव
प्र.आर. – अश्वनी धु्रव, चोवादास गेंदले
आरक्षक – भूपेन्द्र नेताम, हरिश कोर्राम, गौतम सिन्हा, युवराज ठाकुर, इन्द्रजीत पोर्ते