केंद्र की मोदी सरकार ने माहरा, महरा जाति को दिया बड़ा उपहार

0
51
  • बस्तरिया बाबू ने सरकार की पहल को बताया ऐतिहासिक कदम

जगदलपुर माहरा समाज युवा प्रभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के युवा नेता गणेश नागवंशी बस्तरिया बाबू ने माहरा, महरा जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने के केंद्र सरकार के फैसले को समाज के लिए बड़ा उपहार और ऐतिहासिक कदम निरुपित किया है। बस्तरिया बाबू ने कहा है कि माहरा समाज के लोग सन 1992 से आरक्षण के लाभ से वंचित रहे। इस कारण समाज के लोग शिक्षा, रोजगार में पीछे रह गए थे, आर्थिक व शिक्षित रूप से मजबूत स्थिति में नहीं आ पाए। अब माहरा, महरा जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में लाकर उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। इससे समाज के युवाओं को शिक्षा, रोजगार एवं अनुसूचित जाति के लिए उपलब्ध सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। वर्षों चले संघर्ष अब जाकर फलीभूत हुआ है। माहरा समाज के हर युवा वर्ग को उच्च शिक्षा में मिलने वाली सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी। स्कूल कॉलेज में छात्रवृत्ति एवं प्रवेश परीक्षाओं में प्राथमिकता मिलेगी। हाई स्कूल में पढ़ने वाले समाज की बेटियों को पूर्व में सरस्वती सायकल योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। इससे माहरा समाज की छात्राओं में निराशा का भाव था। आवागमन का साधन न रहने से कईं छात्राएं स्कूल जाना छोड़ देती थीं। ऐसी छत्राओं को आरक्षण व सरस्वती सायकल योजना का लाभ मिलने से उनकी शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा। बस्तर संभाग व प्रदेश के अन्य भागों में निवासरत माहरा महरा समाज के लोगों को शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। गणेश नागवंशी ने इस हेतु संघर्ष करते रहे माहरा समाज के सभी वरिष्ठजनों, युवाओं, बस्तर संभाग के सभी भाजपा नेताओं तथा केंद्र की मोदी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।