भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में नगर में हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम

0
15
  •  अनुपमा चौक को भगवान परशुराम का नाम देने मांग
    जगदलपुर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती के आयोजन के तहत सुबह रंगोली बनाई गई और संध्या 4 बजे युवाओं द्वारा सिरासार चौक से एक बाइक रैली निकाली गई। इस पूरे आयोजन को महिलाओं ने भजन कीर्तन के माध्यम से शोभायमान बनाया। वहीं बड़ी संख्या में युवा वर्ग भी उत्साह के साथ इस भक्तिमय वातावरण का साक्षी बना। यह कार्यक्रम जगदलपुर के मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बाइक रैली और सभी समाजों द्वारा की गई शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र था, जिसमे बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक और युवा वर्ग शामिल हुए। यह रैली और शोभायात्रा पूरे शहर का भ्रमण करती हुई वापस मां दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष पहुंची, जहां समाज प्रमुखों ने स्वागत किया। सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा यह मांग की गई कि जगदलपुर के अनुपमा चौक की पहचान भगवान परशुराम चौक के रूप में हो। इसके लिए आज अनुपमा चौक पर भगवान परशुराम की फोटो पर माल्यार्पण भी किया गया।