चावल की कालाबाजारी, फूड इंस्पेक्टर विक्रांत नायडू सस्पेंड

0
71
  • गरीबों के हिस्से के चावल की गड़बड़ी पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

जगदलपुर/सुकमा गरीबों के हिस्से के चावल की अफरा तफरी के आरोप में सुकमा जिले के कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षक विक्रांत नायडू को निलंबित कर दिया है।सुकमा जिले की कामाराम पंचायत में गरीबों के चांवल की कालाबाजारी का मामला उजागर हुआ था। इस मामले में संज्ञान लेते हुए सुकमा कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षक विक्रांत नायडू को निलंबित कर छिंदगांव तहसील में अटैच कर दिया है। सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में चांवल की कालाबाजारी सुर्खियों में रही है। राशन माफिया खाद्य विभाग के अधिकारियों सेसांठगांठ कर जिले के हिस्से के चावल को दूसरे राज्यों में खपाते रहे हैं। कामाराम ग्राम पंचायत के लिए आवंटित राशन में से 264 क्विंटल चावल और साढ़े चार क्विंटल शक्कर की कालाबाजारी के मामले में कोंटा क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक को संस्पेंड कर दिया गया है। बताया गया है कि दोरनापाल केंद्र प्रभारी लच्छू प्रसाद और परिवहनकर्ता आर. मुरली मनोहर के साथ मिलकर इस राशन कालाबाजारी की जा रही थी। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में गोदाम प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई तथा कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्ति के लिए खाद्य संचालक को पत्र लिखा गया है। राशन दुकान के संचालक सेल्समैन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कार्रवाई के बाद क्षेत्र के चांवल माफियाओं में हडक़ंप मच गया है। दो दिन पूर्व ही जगरगुंडा क्षेत्र में चांवल लदे ट्रेक्टर  और पिकअप वाहन को जब्त किए जाने की भी खबर है।