शहर के अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों के कब्जे से चोरी संबंधी 06 मोटर सायकल बरामद

0
309

थाना कोतवाली द्वारा चोरी संबंधी 06 मोटर सायकल, चोर से बरामद ।

दो आरोपियों के द्वारा घुम-घुम कर घटना को दिया जाता था अंजाम।

बुलेट, केटीएम0, एक्टीवा, हीरो, आदि मंहगी गाडियों को चोरी कर घटना कारित किया गया।

अपने वाहन से टोचन कर चोरी की मोटर सायकल को ले जाया जाता था।

जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 4,00000/-रूपये ।

आरोपी

(1) गौरव वर्मा पिता स्व० सीताराम वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी मेटगुडा जगदलपुर।

(2) अभिजीत सिंह पिता हेमसिंह उम्र 23 वर्ष निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर।

जगदलपुर में पिछले कुछ समय से अलग-अलग स्थानों से मोटर सायकल, KTM, बुलेट, स्कूटी, हीरो मो0सा0 वाहन चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर थाना कोतवाली में चोरी संबंधी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक झा, अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री ओमप्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अनुसंधान हेतु टीम गठित कर, अपराध के वारदात एवं संदिग्ध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुये संदेही गौरव वर्मा निवासी मेटगुडा एवं अभिजीत सिंह निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर से पूछताछ करने पर अलग-अलग घटना दिनांक को संजय बाजार, बालाजी वार्ड, नयापारा आकांक्षा होटल पास एवं नयाबस स्टैण्ड के पास से उक्त मोटर सायकल, KTM, बुलेट, स्कूटी, हीरो मो0सा0 वाहन एवं अन्य 01 मोटर सायकल कुल 05 मो0सा0 को शहर के अलग-अलग स्थानों से अपनी मोटर सायकल स्कूटी से घुम घुम कर चोरी करना स्वीकार किया गया। मामले में बुलेट, KTM, स्कुटी, मोटर सायकल एवं अपने पास रखे एक अन्य मोटर सायकल जिससे माध्यम से वारदात को अंजाम दिया जाता था। कुल 06 नग स्कुटी एवं मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया है। उक्त जप्तशुदा वाहनों की अनुमानित कीमत 4,00000/- रू0 (चार लाख रू0) है। मामले के आरोपी गौरव वर्मा एवं अभिजीत सिंह को 05 मामलों में गिरफ्तार किया गया है। बरामद वाहन

1. अप0क0-182/ 2020 वाहन-CG.17.KK.6709 2. अप0क0-141/ 2020 वाहन-CG 17 KD 44401 3. अप0क0-06/ 2021 वाहन- OD.10.G.1257 4. अप0क0-297/ 2020 वाहन-CG.07.BN.2559 5. अप0क0-13/ 2021 वाहन-CG.17.KM.5129 थाना बोधघाट ।

6. आरोपियों द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त स्वयं का स्कूटी एक्सेस 125 वाहन। महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधि0/कर्मचारी-निरीक्षक- एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली, उनि0होरीलाल नाविक, पियूष बघेल, सउनि0 प्रेम पानीग्राही, सुजाता डोरा, प्रआर0 चोवादास गेंदले, आर0 वेदप्रकाश देशमुख, भुपेन्द्र नेताम, गायत्री प्रसाद तारम, रविन्द्र कुमार ठाकुर, रवि सरदार।