जगदलपुर शुक्रवार को उत्कल समाज के प्रथम नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक समाज भवन परिसर में आयोजित की गई। बैठक से पूर्व भवन का निरीक्षण किया गया। सभी ने पिछले तीन वर्ष से ऊपरी मंजिल पर काफी धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई और दूरभाष पर ठेकेदार से चर्चा कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा।
इसके उपरांत आयोजित बैठक में प्रथम निर्वाचित पदाधिकारियों की शिव मंदिर, भैरम देव एवं सुभाषचंद्र वार्ड के पार्षदों के साथ सार्थक चर्चा हुई। इस बैठक में नगर निगम के उप अभियंता समेत अन्य गणमान्य जनों की मौजूदगी में संयुक्त रूप से समाज भवन के उन्नयन एवं महिला व पुरुष प्रसाधन कक्ष निमार्ण, मुख्य द्वार का निर्माण,भवन की फ्लोरिंग व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पदाधिकारियों के आग्रह पर पार्षद निर्मल पाणिग्रही, त्रिवेणी रंघारी एवं कुबेर देवांगन ने अपनी पार्षद निधि से सामाजिक भवन के लिए राशि देने की सहमति प्रदान की। उत्कल समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया। समाज के अध्यक्ष राजेश दास ने कहा कि समाज ने नए पदाधिकारियों पर विश्वास जताते हुए लगभग तीन दशक बाद पहली बार निर्वाचन प्रक्रिया से हुए चुनाव में प्रचंड मतों से विजयी बनाया है। हम उनके विश्वास पर खरा उतरने अपने कार्यकाल में हर संभव प्रयास करेंगे। समाज के हर एक सदस्य के सहयोग व प्रयास से उत्कल समाज को उन्नति के शिखर पर ले जाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी यह शुरुआत है आगे भविष्य में और बेहतर कार्य करने हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे। आप सभी समाज के प्रबुद्धजनों के आशीर्वाद व सहयोग से हम सभी पदाधिकारी आगे भी बढ़ चढ़कर पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। इस बैठक में पार्षद निर्मल पाणिग्रही, त्रिवेणी रंघारी, उप अभियंता निगम श्री मरकाम, समाज अध्यक्ष राजेश दास, उपाध्यक्ष मथुरा तिवारी, सचिव सुमीत महापात्र, कोषाध्यक्ष मनोज महापात्र, संगठन सचिव रमेश नंद, कार्यालय सचिव अच्युत सामंत समेत समाज के सदस्य असीम दास, विजय बेर्बता, राजेश चंद्र दास व अन्य उपस्थित थे।