वरदान साबित होगा कार्डिएक कैथलैब : सांसद दीपक बैज

0
62
  • इस सुविधा को आयुष्मान कार्ड से जोड़ें और निरंतर जारी रखें : जैन
  • जगदलपुर अस्पताल में दिल के मरीजों के लिए नई सुविधा शुरू

जगदलपुर सांसद बस्तर दीपक बैज तथा विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जगदलपुर शहर के एमपीएम अस्पताल में एसएमसी एवं एमपीएम अस्पताल द्वारा स्थापित कार्डिएक पैथलैब का उद्घाटन किया। इससे अब बस्तर संभाग में भी एंजीयोप्लास्टी एवं एंजीयोंग्राफी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद दीपक बैज ने कहा कि बस्तर अंचल में जहां हृदय रोगियों के उपचार की सुविधा सीमित है, इस केंद्र के खुल जाने से दिल के मरीजों को महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा की हार्ट अटैक के मामले में आरंभिक कुछ घंटे महत्वपूर्ण होते हैं, परंतु हृदय रोगियों के उपचार के लिए अंचल में सुविधाएं उपलब्ध ना होने से उन्हें विशाखापट्टनम या रायपुर ले जाना पड़ता है। मरीजों को सही समय पर उपचार नहीं मिल पाता है और नतीजतन मौत तक हो जाती है। पर इस सुविधा के उपलब्ध होने से अब समय पर उपचार मिल सकेगा।संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा कि प्रबंधन द्वारा इस सुविधा को निरंतर बनाए रखने तथा आयुष्मान कार्ड से जोड़ने की पहल करनी चाहिए। ताकि बस्तर अंचल के गरीब लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सके। इसके अलावा इस कार्डिएक कैथलैब को निरंतर चालू रखने की भी नितांत आवश्यकता है। क्योंकि वर्तमान में जिस तरह से हृदय रोगियों की संख्या एवं हृदयाघात के मामले बढ़ रहे हैं, वह चिंताजनक है। इलाज कराकर महत्वपूर्ण इंसानी जान को बचाया जा सकता है।इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ डॉ. सतीश सोमवंशी, डॉ एसएस मोहंती, वरिष्ठ पार्षद सुषमा कश्यप, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग, जनपद उपाध्यक्ष लोहंडीगुड़ा योगेश बैज, इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, भंवर मौर्य, जोहन सुता, राकेश दास, अमित सेंगर, डॉ. केके गुप्ता, डॉ. विनय कच्छप, डॉ. वीरेंद्र, फादर टॉम, फादर थॉमस, फादर अब्बास समेत बड़ी संख्या में डाक्टर एवं सिस्टर्स उपस्थित थे।