- ध्रुव गोंड़ समाज की मासिक बैठक में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण फैसले
जगदलपुर आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज की मासिक बैठक संतोष ध्रुव के निवास में हुई। बैठक में गोंड़ संस्कृति एवं आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया तथा अनेक बिंदुओं पर फैसले लिए गए।समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन, पारिवारिक मिलन समारोह आगामी माह में आयोजित करने समाज का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में एमएम चन्द्रवंशी, दिलेश्वर सिंह ध्रुव, अशोक ध्रुव, करण ध्रुव, रामनारायण ध्रुव, ओमप्रकाश ध्रुव, भगत कोमरा, चैत राम ध्रुव, मधुसूदन ध्रुव, जितेंद्र ध्रुव, केशव ध्रुव, विक्रम ध्रुव, सीताराम ध्रुव, शिव कुमार ध्रुव, भैन राम, ढेड़ू राम, अनिरुद्ध ठाकुर, राधेश्याम, गौरी ध्रुव, दया ध्रुव, राधा ध्रुव, सुरुज नेताम, देवकुमार, प्रेमलता, लक्ष्मी, धनमती समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।