जल जीवन मिशन के तहत अंतिम ग्राम तक नल कनेक्शन लगाएंगे विधायक चंदन कश्यप

0
75

भानपुरी नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला ग्राम खचगाव में लागत 122.69 लाख,तातरी में लागत 59.67 लाख पोलंग में लागत 136.70 लाख का जल जीवन मिशन के तहत मुख्य अतिथि नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप कार्यक्रम में शामिल होकर भूमिपूजन किया इस दौरान विधायक चंदन कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा की जल जीवन मिशन के तहत अंतिम क्षेत्र तक पानी पहुंचने का हमारी सरकार की लक्ष्य है जिससे हर महिलाओ को घर में पानी की सुविधा उपलब्ध हो और क्षेत्र में जो भी समस्या हो उसे तत्काल निराकरण करने का प्रयास करूंगा और हमारी सरकार का मानसा है की सभी वर्ग के लोगो को लाभ मिला सके जिससे भूपेश बघेल की सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही वरुण सेठिया ने संबोधित करते हुए कहा की पहले की सरकार सिर्फ छलने का काम कर रही थी और गरीबों को लूटने का काम किया है जबसे क्षेत्र में चंदन कश्यप विधायक और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लगाते क्षेत्र में विकाश कार्य हो रहे हैं इसी दौरान जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया ने संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न योजना तेंदू पत्ता समर्थन मूल्य गोबर खरीदी धान का समर्थन मूल्य कोदो कुटकी भूमि हीन कृषि मजदूरों को समर्थन मूल्य और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दिए इस दौरान सुखराम पोयम,वरुण सेठिया,मनोज सेठिया,शिव कोर्राम,रामपथ कोर्राम,उमाकांत सेठिया, दुकारू कश्यप, रतु पोयम, गंदरु यादव, रामधर पोयम,मंगलू पोयम,बली शोरी,आयतु नेताम,बजरंग,अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।