रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे में बस्तर छाया रहा। आज एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बस से पहुंचे। इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज को राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठीक पीछे की सीट पर स्थान दिया गया जो बस्तर की जनता के मान सम्मान और सांसद दीपक बैज के प्रति उम्मीदों का प्रतीक है। एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान तक की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांसद राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी। सांसद राहुल गांधी ने गोबर खरीदी, गोबर से बिजली बनाने की योजना तथा धान खरीदी व्यवस्था की प्रशंसा की। जब राहुल गांधी मुख्य आयोजन स्थल साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे तो यहां भी बस्तर के आकर्षण का करिश्मा सिर चढ़कर बोल रहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बस्तर के कायाकल्प से वाकिफ कराया। राहुल ने बस्तर के विकास की झलक देखी और जमकर तारीफ की। सुकमा, दंतेवाड़ा में चल रही योजनाओं को राहुल ने सराहा तो वहीं बस्तर की परंपरा के अनुसार बस्तर डोम में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि बस्तर सांसद दीपक बैज राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद और संसद के बाहर आक्रामक तेवर के लिए खास पहचान रखते हैं। वे बस्तर और छत्तीसगढ़ के लिए संसद में लगातार सक्रियता दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ मॉडल के अनुरूप व्यवस्था पर जोर देते हैं। सांसद दीपक बैज के प्रयासों से बस्तर की रेल सेवाओं का विस्तार हो रहा है।