रायपुर – आठ माह से बंद स्कूलें एक बार पुनः खुलेंगी, 28 नवंबर से स्कूलों में लौटेगी रौनक, एक कमरे में बैठेंगे 10 ही विद्यार्थी.. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल काफी सतर्कता और सावधानियों के साथ 28 नवंबर से 10वीं और 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित कर रहा है| इसीलिए 8 माह से बंद स्कूलें एक बार पुनः खुलेंगी.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने नियमों में एक बड़ा बदलाव करते हुए निर्णय लिया है कि विद्यार्थी जिस स्कूल में पढ़ते हैं उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम उसी स्कूल में देनी होगी, उसे कहीं अन्यत्र जाने की जरूरत नही है| एक कमरे में 10 ही विद्यार्थी बैठेंगे कोरोना से बचाव के लिए बोर्ड ने विशेष प्रोटोकाल बनाया है.. एग्जाम से पहले सभी स्कूलों को सेनेटाइज किया जाएगा, एक कमरे में 10 विद्यार्थी ही बैठेंगे, सभी स्कूलों में सेनेटाइजर रखा जाएगा, विद्यार्थियों सहित कमरे में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा |