जगदलपुर शहर के सभी वाटर एटीएम खराब निगम की लापरवाही या जनप्रतिनिधि की लापरवाही से लोगो को नही मिल रहा शुद्ध जल

0
179

जगदलपुर। शहर के सभी प्रमुख जगहों पर लगे वाटर एटीएम बंद पड़े है। जिससे लोगो को शुद्ध पेय जल प्राप्त करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन की योजना की लोगो को सुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाए के मद्दे नजर शहर के प्रमुख स्थल न्यू बस स्टैंड संजय बाजार के अलावा कुछ अन्य जगहों पर ये एटीएम लगाए गए थे। निगम के द्वारा इसका खूब प्रचार भी किया गया। लेकिन कुछ दिनों के भीतर ही इस योजना की हवा निकल गयी। नए बस स्टैंड स्तिथ वाटर एटीएम अभी गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता किंतु स्थानीय जनप्रतिनिधियो की लापरवाही और निगम के द्वारा सही रखरखाव नही होने से ये एटीएम खराब पड़े है। इस मामले में कुछ लोगो का कहना है कि डिब्बाबंद पानी बोतल की बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रकार की हरकत या लापरवाही निगम कर्मियों द्वारा की जा रही है। संजय बाजार के मजदूर और सब्जी बेचने वालों के साथ दूर गांव से आने वालों का कहना है कि मात्र 1 रुपये में सुद्ध जल हमे इस एटीएम से मिलता था लेकिन पानी बोतल बेचने वाली कुछ स्थानीय कम्पनी के दवाब में लोगो के साथ पेयजलापूर्ति के एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर उसे हमेशा खराब रखा जा रहा है। जिससे पानी हेतु लोग डिब्बाबंद बोतल खरीदे। इस मामले को प्रमुखता से उठने कुछ लोगो ने कमिश्नर से इस बाबत शिकायत कर जनहित में एटीएम को सुधरवाने की मांग रखी है