सैय्यद वली आज़ाद, नारायणपुर
कांग्रेस खेल सम्मान समारोह 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद खिलाड़ियों को किया सम्मानित :
रायपुर:- 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद जी की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के सम्पूर्ण खेल जगत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह प्रदेश भर के सभी जिला कांग्रेस मुख्यालयों में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन एवं आकाश सिंह राठौर प्रभारी नारायण पुर ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कांग्रेस के शहीद नेताओं की स्मृति में इस वर्ष 3500 से ज्यादा मैडलिस्ट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों, खेल पत्रकारों व खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने वालों को सम्मानित किया जा रहा है। नारायणपुर में यह आयोजन आडिटोरियम भवन में आयोजित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में रजनु नेताम (महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी),देवनाथ उसेंडी (जिलाध्यक्ष कॉग्रेस कमेटी),अजय देशमुख (सांसद प्रतिनिधि), प्रमोद नेलवाड़ उपाध्यक्ष (न.प.) आकाश राठौर (जिलाध्यक्ष छ.ग. खेल प्रकोष्ठ), अमित भद्र (जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस),ममता राठौर (पार्षद वार्ड.10) गुड्डू राव के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमे महात्मा गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ए.के.फारूकी (कोच) को समान्नित किया गया,शहीद राजीव गांधी अवार्ड सुरेश कुमार ध्रुव (फुटबॉल) जो की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भारत से प्रतिनिधित्व करेंगे, मेजर ध्यान चंद अवार्ड डी.एफ.ए.नारायणपुर, एवं मलखम फ़ेडरेशन नारायणपुर को दिया गया,शहीद महेंद्र कर्मा अवार्ड राम कृष्ण मिशन आश्रम एथेलेटिक,सुनील सिंग राठौर (क्रिकेट) अशोक उसेंडी,गुड्डू राव (फुटबॉल) सम्मानित किया गया,शहीद नंदकुमार पटेल अवार्ड डूंगाराम गोटा (नेशनल खो खो कोच),शहीद विद्याचरण शुक्ल अवार्ड लोचन बघेल हनुमंत राव जुगल वड्डे (फुटबाल)पुष्पेंद्र शर्मा (क्रिकेट)शिव बघेल शेषनारायण(क्रिकेट) सम्मानित किया गया।जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के खास इंतजाम किए गए है तथा शासन की गाइडलाइन का पूर्ण पालन कर सीमित खिलाड़ियों को ही आमंत्रित किया गया है। कई खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी भेजा जायेगा,वही खेल जगत को खबरों में प्रकाशित कर युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने प्रिंट मीडिया से सैय्यद वली आज़ाद,संतनाथ उसेंडी,नरेंद्र मेश्राम व अन्य पत्रकारों को समान्नित किया गया, मंच संचालन अनुराग नाग द्वारा किया गया छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा जिले में एक अच्छी पहल के साथ काँग्रेस स्पोर्ट्स सेल खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजन किया गया,अंत में आयोजन का समापन कर आकाश सिंह राठौर जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल, ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया ।