झीरम घाटी के शहीदों एव मेजर ध्यान चंद जी की जयंती की याद में दिए गए खिलाड़ियों को पुरस्कार

0
457
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर झीरमघाटी के शहीदों की याद में लगातार तीसरे वर्ष खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों, खेलसंघों, खेल पत्रकारों इत्यादि का हौशला अफजाई करने के उद्देश्य से प्रदेश में “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में जिला बालोद के ओपन एयर थियेटर दल्ली राजहरा में 280 खिलाड़ियों एवं खिलाड़ियों के कोच का सम्मान किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री शीबू नायर जी (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद)
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता नायर जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एव विशिष्ट अतिथि श्री कमल जीत सिंह मान अध्यक्ष एस के एम एस श्री अभय सिंह प्रदेश सचिव इंटुक श्री ज्ञानेंद्र सिंह सीटू श्री प्रमोद तिवारी सन्तोष पाण्डेय रुखसाना बेगम रवि जायसवाल रोशन पटेल ममंता पाण्डेय श्रुति यादव स्वप्निल तिवारी प्रशांत बोकडे चंद्र प्रकाश सिन्हा बृजमोहन नेताम राजू वर्गीस जगदीश श्रीवास मनीष सेन जीवन साहू यादव जी जी ईश्वर राव राजू तोप शर्मा शामिल थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यगीत व मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण दीप प्रज्वलित कर किया गया |
स्वागत संबोधन जिला कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष विलियम भावरा व आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री अजमेल सिंह रंधावा ने किया
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में राम कुमार शर्मा अनिल कोम्बे रमेश भगत ,पी एम सुहैल नगर अध्यक्ष खेल विभाग ,गजेंद्र ठाकुर मोंटी चौधरी अजय नॉनहारे जावेद खानआदिल संतोष मेश्राम सी चंद्रहास भारत देवांगन दिनेश यादव आदित्य रामटेके आर्यन भारद्वाज चंदन कृष्णा नायडू का सहयोग था |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png