ग्राम चेचालगुर में वरिष्ठ कांग्रेसी के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
180

धुरवा जनजाति के पारंपरिक विवाह रीति रिवाजों में शामिल हो निभाई विभिन्न रस्में

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सूदूर संवेदनशील वनांचल ग्राम चचालगुर में कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य सामनाथ ध्रुव के सुपुत्र हेमंत ध्रुव के विवाह समारोह में शामिल हुए एवं वर हेमंत ध्रुव तथा वधु साहदेई को सफल सुखद दीर्घ एवं यशस्वी वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन धुरवा जनजाति के पारंपरिक विवाह के रस्मों रिवाज में शामिल हुए एवं विभिन्न रस्मों को ना केवल खुद देखा वरन् उसमें शामिल हुए और इन रस्मों को निभाया भी |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की आज जब आधुनिकता की चकाचौंध में लोग अपने रस्मो रिवाज को भूलते जा रहे हैं तथा आधुनिक विवाह के रस्मों रिवाज को अपना रहे हैं इस तरह के आयोजन में शामिल होना अपने आप में सुखद अनुभूति है उन्होंने कहा की हमारे बस्तर में हमारी जनजातियां आज भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं तथा अपने रीति रिवाजों का पालन कर रहे हैं वे नव दम्पत्ति के सफल सुखद दीर्घ एवं यशस्वी दाम्पत्य जीवन की कामना करते हैं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, नरसिंह ध्रुव,चैन सिंह ध्रुव, महादेव ध्रुव समेत ग्रामीण उपस्थित रहे |